बिहार/अनीशा चौहान/- बिहार चुनाव को अब कुछ ही महीने बाकी हैं। वहीं, राजनीतिक पार्टियां जनता को अपनी ओर करने के लिए कई तरह के पैंतरे आजमा रही हैं। इसी बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार जनता के लिए एक और स्कीम लेकर आए हैं। इस स्कीम में वादा किया गया कि अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। यही नहीं, उन्होंने बिहार में उद्योग लगाने वाले लोगों को राहत देते हुए आर्थिक मदद देने का भी वादा किया है। इसे लेकर सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की इस पहल का उद्देश्य बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देना, बिहार के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देना है।
सीएम ने किया ये वादा
बिहार सरकार चुनाव से पहले सरकार अपनी रणनीति तैयार करने में लगी हुई है। सीएम नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से युवाओं से वादा करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा, सीएम ने ये भी कहा कि उनकी सरकार द्वारा 2020 में सात निश्चय-2 योजना के तहत की गई घोषणा के क्रम में हमारी सरकार ने 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लक्ष्य को पूरा कर लिया है।
राज्य आर्थिक रूप से मजबूत होगा।
सीएम ने आगे कहा कि राज्य में रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार उद्योग लगाने और स्वरोजगार करने वालों को कई प्रकार की सुविधाएं देकर लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि निजी क्षेत्रों को बिहार में उद्योग लगाने के लिए सरकार द्वारा विशेष आर्थिक पैकेज देने का फैसला लिया गया है। बिहार सरकार के इस फैसले से राज्य आर्थिक रूप से भी मजबूत होगा और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार