कोटद्वार/अनीशा चौहान/- उत्तराखंड के कोटद्वार में सोमवार सुबह तेज बारिश के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। सिद्धबली मंदिर से पहले वाले मोड़ पर अचानक पहाड़ी से भारी बोल्डर गिर पड़े, जो एक बोलेरो वाहन (UK 11 TA 1610) पर आ गिरे। यह बोलेरो वाहन कोटद्वार की ओर जा रहा था, जिसमें कुल आठ लोग सवार थे।
हादसा इतना भीषण था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सतवीर पुत्र रणवीर लाल एवं रविन्द्र उर्फ मोनू पुत्र लक्ष्मण के रूप में की गई है। वहीं, छह अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों को तत्काल कोटद्वार के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और बोल्डर गिरने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। प्रशासन ने स्थानीय लोगों और यात्रियों से अपील की है कि वे अत्यधिक सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से पहाड़ी मार्गों पर यात्रा न करें।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया