
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/ऋषिकेश/नई दिल्ली/मनोजीत सिंह/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- प्रेमिका से बिछुड़ने पर विदेशी युवक लिएंड्रा के पी बारबे पेट्रा ने मौत को गले लगा लिया। मृतक ब्राजील का रहने वाला था। युवक का शव खिड़की की ग्रिल से लटका मिला।
बीते 17 मार्च से ऋषिकेश के शीशमझाड़ी स्थित दयानंद आश्रम में अपनी महिला मित्र के साथ था ठहरा हुआ था। मृतक के पास से एक पेपर मिला है जिसमे उसने अपनी महिला मित्र से बिछुड़ने का गम लिखा है। मृतक युवक की महिला मित्र कुछ दिनों से अलग रह रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला थाना मुनि की रेती का है। बताया जा रहा है युवती अलग रह रही थी. जिससे युवक डिप्रेशन में आ गया था। बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक विदेशी युवक का नाम लिएंड्रा केपी बारबे पेट्रा है जो ब्राजील देश का है। जो बीते वर्ष भी आया था और अपनी महिला मित्र के साथ इसी आश्रम में रुका था।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प