
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- बुधवार की शाम को द्वारका जिला पुलिस ने अपने एमटीएस कर्मचारियों की सराहना की और उनका कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मान भी किया। इस मौके पर द्वारका जिला पुलिस डीसीपी एंटो अल्फोंस ने सभी सफाई कर्मचारियों का सम्मान करते हुए उन्हे कपास के मास्क, सूती दस्तानें, रूह अफजा की बोतल, डिटोल हैंड वाश, सेनिटाईजर की बोतल, एनर्जी बूटिंग टैबलेट्स और हेल्थ ड्रिंक्स से युक्त यूटिलिटी बैग का वितरण किया गया है।

श्री अल्फोंस ने एमटीएस का अर्थ बताते हुए कहा कि मल्टी टास्किंग स्टॉफ यानी (सफाई कर्मी)। ये कर्मचारी स्वच्छता और स्वच्छता के पीछे के असली नायक हैं। जैसा कि हमारे देश में अच्छी तरह से कहा जाता है कि स्वच्छता भक्ति के बगल में है। ये कर्मचारी नियमित रूप से कार्यालय में आ रहे हैं और अपने कार्य को कुशलता से कर रहे हैं। वे द्वारका जिले की टीम का भी हिस्सा हैं, जो कॉविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भाग ले रही हैं। उन्होने कहा कि सफाई कर्मचारियों पर ही कोरोना से निपटने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी टिकी है। जिसके लिए इनका सम्मान करना हमारा दायित्व है। इस वितरण कार्यक्रम के दौरान द्वारका जिला कार्यालय कर्मचारियों ने इसके लिए डीसीपी का आभार व्यक्त किया और उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प