
नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली विधानसभा चुनावों में मतदान के लिए अब सिर्फ 7 दिन बचे और चुनावी प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है। आप, भाजपा व कांग्रेस मतदाताओं को रिझाने के लिए कई तरह की घोषणाओं का ऐलान कर चुके है। इतना ही नहीं अब तो इन ऐलानों के पूरा होने की गारंटी भी दी जा रही है। लेकिन पिछले 10 साल से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है फिर भी आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मतदाताओं को नए सिरे से नई-नई घोषणाएं कर उन्हें पूरा करने की गारंटी दे रहे है। अब सवाल उठता है कि आखिर केजरीवाल ऐसा क्यों कर रहे हैं। क्या उन्हे इस बार हार का डर सता रहा है जिसको लेकर वो गारंटी पर गारंटी दे रहे है और अगर ऐसा नहीं है तो केजरीवाल जी ने पिछले 10 साल में जो गारंटियां दी उन्हें पूरा करने की गारंटी पहले क्यों दी अर्थात उन्हे पूरा क्यों नहीं किया। आज चुनावों के दौरान स्वयं केजरीवाल जी ने माना है कि पिछले 5 साल में उनकी पार्टी 3 गारंटी पूरी नहीं कर पाए तो फिर कौन सी गारंटी पूरी हुई इसका खुलासा क्यों नहीं करते हैं।

’5 साल पहले किए 3 वादे पूरे नहीं किए’,
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव 2025 के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया। इस घोषणापत्र में दिल्ली की जनता को आप की सरकार फिर बनने पर 15 गारंटी दी गई हैं, जिन्हें अगले 5 साल में पार्टी ने पूरा करने का वादा किया। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान माना कि उन्होंने साल 2020 में किए गए तीन वादे पूरे नहीं किए। इसके साथ ही केजरीवाल ने उन 3 कामों को अपना सपना बताया। साथ ही यह भी वादा किया कि अगले 5 सालों में इसे जरूर पूरा करेंगे।

साल 2020 में किए ये 3 वादे पूरे नहीं कर पाए- केजरीवाल
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज हम केजरीवाल की 15 गारंटी जारी कर रहे हैं, जो अगले 5 साल में पूरी होंगी।“ केजरीवाल ने कहा, “हमने 2020 में कहा था कि हर घर में 24 घंटे साफ पानी का इंतजाम करेंगे। हमने कहा था यमुना साफ करेंगे। हमने कहा था कि दिल्ली की सड़कों को यूरोपियन स्टैंडर्ड का बनाएंगे, एकदम साफ-सुथरी और शानदार सड़कें बनाएंगे कि कोई भी आए तो देखें और कहें कि हां, दिल्ली देश की राजधानी हैं। अच्छी है, सुंदर हैं। ये 3 गारंटी 2020 में की थी। आज सबके सामने कबूल कर रहा हूं कि पिछले 5 सालों में हम ये तीन काम नहीं कर पाए।“

’इन कामों को पूरा करना मेरा भी सपना’
उन्होंने कहा कि हमारी फरवरी साल 2020 में सरकार बनी, मार्च में कोरोना हो गया। ढाई साल कोरोना चला। इसके बाद इन्होंने फर्जी जेल-जेल का खेल खेला। कभी सत्येंद्र जैन जेल में, कभी मनीष सिसोदिया, कभी संजय सिंह… मेरी सारी टीम बिखर गई। अब हम सारे जेल से बाहर आ गए।

आज हमारे पर प्लान भी, फंड भी
आप नेता ने कहा कि अब ये तीनों चीजें हर दिल्लीवाले का भी सपना है और मेरा भी सपना है। व्यक्तिगत तौर पर मैं दिल्ली में होते देखना चाहता हूं। अगले पांच सालों में हम ये तीन काम करेंगे। इसके लिए हमारे पास फंड भी हैं और प्लान भी हैं।
दिल्ली की जनता से केजरीवाल की 15 गारंटियां
अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि 15 घोषणाओं में से छह फ्री रेवड़ियां मिलती रहेंगी। केजरीवाल ने कहा कि 24 घंटे मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, अच्छी और मुफ्त शिक्षा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिकों में फ्री इलाज जारी रहेगा।

चुनाव को लेकर केजरीवाल की 15 गारंटियां कितनी कारगर
दिल्ली में हार के डर से केजरीवाल एकबार फिर गारंटियों का पिटारा लेकर जनता के बीच आए हैं। हालांकि पिछले 10 से केजरीवाल सरकार दिल्ली में सत्ता में है लेकिन तक इन्हें फुर्सत नही थी कि वो दिल्ली की जनता को स्वच्छ पानी, अच्छी सड़कें और यमुना की सफाई करवा सकें। लेकिन अब केजरीवाल ने स्वयं माना है कि उनसे चूक हुई है। और 10 साल तक लोगों को अच्छी शिक्षा व अच्छा स्वास्थ्य का झुनझुना पकड़ाकर बेवकूफ बनाते रहे जबकि दिल्ली में बिमारियां फैलाने का काम आप की सरकार ने ही किया। पीने का गंदा पानी, सड़कों पर उड़ती धूल और पर्यावरण में घुलता जहर यह आपकी दिल्ली को सबसे बड़ी गारंटी रही। आज फिर जनता के बीच जाकर केजरीवाल जी लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार उन्हें फंड नहीं दे रही है जिस वजह से काम नही हो पा रहें है। लेकिन आज वही केजरीवाल कह रहे है कि हम अगले 5 साल सभी 15 गारंटियों को पूरा करेंगे क्योंकि अब हमारे पास पूरा फंड भी है और प्लान भी है। तो अब सवाल ये उठता है कि अब चुनाव के समय उनके पास ऐसा कौन सा कुबेर का खजाना हाथ लग गया कि अब फंड और प्लान दोनो आ गए।

सवाल ये है कि आम आदमी पार्टी आज पूरी तरह से भ्रष्टाचार में धंसी दिखाई दे रही है। पार्टी के मंत्री से लेकर संतरी तक यहां तक मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा चुके है और अभी जमानत पर है। फिर भी अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली की जनता के सामने अपने आपकों निर्दोष साबित करने की कोशिश में लगे है और भाजपा व एलजी पर इसका ठीकरा फोड़ रहे हैं।

आज का मतदाता केजरीवाल जी से पूछ रहा है कि दिल्ली को पेरिस-लंदन बनाने के सपने दिखाने वाले केजरीवाल दिल्ली की सड़कों को क्यों ठीक नही करा सके। दिल्ली के युवाओं को अच्छी शिक्षा का नारा देकर उन्हे एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री की शराब की गारंटी देकर बर्बाद करने का काम क्यों किया। ऐसी क्या मजबूरी थी की दिल्ली को शराब की दलदल में धकेल दिया सिर्फ इसलिए की आपने नई आबकरी नीति के तहत ये सब अपने डीलरों के लिए किया। जबकि दिल्ली में तो शराब बंदी होनी चाहिए थी तभी आपके आदर्श लोगों के सामने आते। पिछले 10 साल से आपकी सरकार दिल्ली में फिर भी आप जनता को स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं करा पाये। यहां तक यमुना की गंदगी बढ़ती गई और केंद्र सरकार से मिली मदद के बावजूद भी यमुना की सफाई को लेकर कोई काम नही हुआ। आज आप विपक्ष की यमुना में डुबकी लगाने की मांग से भागते फिर रहे है। तो फिर आगे काम कैसे करेंगे क्योंकि आपने ही कहा था कि केंद्र सरकार और एलजी हमे काम नही करने दे रहे है। तो सवाल ये भी है कि अभी भी केंद्र में भाजपा सरकार ही है और एलजी भी वही है तो कैसे केजरीवाल जी अपनी 15 गारंटियां पूरी कर पाऐंगे।
More Stories
मुख्यमंत्री आवास में होली का धूमधाम, सीएम धामी और मंत्रियों ने जमकर खेली होली
कानपुर में 12वीं की छात्रा की हत्या: आरोपी की गिरफ्तारी, मकान मालकिन पर आरोप
मुंबई के लीलावती अस्पताल का 1,500 करोड़ रुपये का घोटाला
ईरान में हुई ‘खूनी’ बारिश, क्या यह कयामत का संकेत है?
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
दिल्ली पुलिस एजिएस क्राइम टीम ने पकड़ा हत्यारोपित वांछित अपराधी