अनीशा चौहान/- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में करीब 35 वाहन आपस में टकरा गए, जिससे आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसा भोजपुर थाना क्षेत्र में हुआ, जहां सुबह के समय सड़क पर घना कोहरा छाया हुआ था। इस कोहरे के कारण ड्राइवरों को सामने से आ रहे वाहनों को देखना मुश्किल हो रहा था, जिससे वाहन एक-दूसरे से टकराने लगे। एक्सप्रेस-वे पर तेज गति से आ रहे कई वाहन आपस में टकरा गए और इस हादसे में कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंची और मौके का जायजा लिया। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हालांकि, अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं आई है। इस हादसे के कारण एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाकर जाम को खोला।
पुलिस ने इस हादसे के बाद लोगों से अपील की कि वे सर्दी के मौसम में सतर्क रहते हुए गाड़ी चलाएं। उन्होंने वाहन चालकों से यह भी अपील की कि वे वाहन को धीमी गति से चलाएं और आपस में पर्याप्त दूरी बनाए रखें ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित