
मानसी शर्मा/- नोएडा से साइबर क्राइम का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने कोतवाली एक्सप्रेसवे वे स्थित सेक्टर 135 में रहने वाले एक व्यक्ति को डॉक्टर बनकर फोन किया। फिर इलाज के नाम पर उसे वीडियो कॉल किया। इस दौरान उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली। मिली जानकारी के अनुसार, उन वीडियोज के जरिए आरोपी उस व्यक्ति को अलग-अलग नंबर से कॉल कर पैसे के लिए ब्लैकमेल करने लगे। इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस के पास जा के अपनी शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्या है पूरा मामला? मिली जानकारी के अनुसार, ये मामला नोएडा एक्सप्रेस वे के सेक्टर 135 का बताया जा रहा है। यहां रहने वाले एक शख्स ने बताया कि 19 दिसंबर को उनके पास एक महिला ने फोन किया था। जो खुद को डॉक्टर बता रही थी। इसके बाद उसने मुझसे मेरी सेहत के बारे में पूछा। जिस पर मैंने उसे बताया कि मुझे यूरिन के साथ खून आता है। पीड़ित शख्स का कहना है कि मेरी ये परेशानी सुनने के बाद महिला ने वीडियो कॉल पर दिखाने के लिए कहा। शख्स ने बताया कि वीडियो कॉल में आरोपी महिला ने उसका वीडियो बनाया और फोटो भी खींच लिए। इसके बाद पीड़ित व्यक्ति को 1 जनवरी को फिर से कॉल आई कि उनके पास उसके आपत्तिजनक वीडियो और फोटो हैं। इसलिए पैसे न देने पर इन फोटोज को वायरल कर दिया जाएगा। शख्स को मिली जान से मारने की धमकी इन सबसे परेशान होकर पीड़ित शख्स ने 7 बार उनके अलग-अलग खातों में 1 लाख 70,000 रुपये ट्रांसफर किए। लेकिन इसके बावजूद आरोपियों ने कई बार उसे जान से मारने की भी धमकी दी है। इसके बाद उस शख्स ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत शिकायत कराई है।
पीड़ित शख्स के पेट में इंफेक्शन पीड़ित ने बताया कि उसके पेट में इंफेक्शन है और उसका लंबे समय से इलाज चल रहा है। ऐसे में जब महिला साइबर अपराधी ने फोन किया तो उसे ऐसा लगा कि महिला डॉक्टर बोल रही है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने मामला दर्ज कर पता लगा रही है कि आरोपी के पास पीड़ित का नंबर कैसे पहुंचा और पीड़ित की बीमारी के संबंध में उन्हें कैसे पता चला?
More Stories
मुख्यमंत्री आवास में होली का धूमधाम, सीएम धामी और मंत्रियों ने जमकर खेली होली
कानपुर में 12वीं की छात्रा की हत्या: आरोपी की गिरफ्तारी, मकान मालकिन पर आरोप
मुंबई के लीलावती अस्पताल का 1,500 करोड़ रुपये का घोटाला
ईरान में हुई ‘खूनी’ बारिश, क्या यह कयामत का संकेत है?
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
दिल्ली पुलिस एजिएस क्राइम टीम ने पकड़ा हत्यारोपित वांछित अपराधी