नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- उत्तराखंड के कुमाऊं स्थित भीमताल के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे सवार 27 लोग बस से बाहर गिर गए। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें दो पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल हैं।
हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ी से चलाया गया। पुलिस, एसडीआरएफ, दमकल और स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे हैं। घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर सड़क पर लाया गया और नजदीकी अस्पताल भेजा गया। घटनास्थल से 15 एंबुलेंस हल्द्वानी भेजी गई हैं, ताकि घायलों को उचित चिकित्सा मिल सके।
एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि घायलों को हल्द्वानी के हायर सेंटर अस्पताल भेजा जा रहा है। खाई की गहराई 1500 फीट से अधिक होने के कारण रेस्क्यू कार्य में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “भीमताल के पास बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को तुरंत राहत और बचाव कार्य के आदेश दिए गए हैं। बाबा केदारनाथ से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है और रेस्क्यू अभियान को तेज़ी से चलाया जा रहा है।”
इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोकसंतप्त कर दिया है, और प्रशासन ने इस बचाव कार्य को प्राथमिकता दी है।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
कर्नाटक कांग्रेस अधिवेशन से पहले विवाद: गलत नक्शा दिखाने को लेकर भाजपा का हमला