नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/अनीशा चौहान/- द्वारका नॉर्थ जिला पुलिस टीम ने गश्त के दौरान द्वारका सेक्टर-12 के पार्क के पास से एक शातिर साइकिल चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी से चोरी की 9 महंगी साइकिलें बरामद की है। आरोपी पार्क के पास एक चोरी की साइकिल को बेचने के लिए आया था, उसी समय पुलिस ने उसे धर दबोचा।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि द्वारका नॉर्थ थाने की क्रैक टीम के हवलदार सुरेश और विकास सेक्टर-12 पार्क के पास गश्त कर रहे थे तभी उन्हें साइकिल पर संदिग्ध अवस्था में व्यक्ति आता दिखाई दिया। जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया और जब उससे पूछताछ की तो वह पुलिस के सवालों के सही जवाब नहीं दे पाया। टीम को उस पर शक होने पर उसे पकड़ लिया और पूछताछ व जांच के दौरान आरोपी ने अपना नाम सेलि्वन विल्सन पुत्र रवि विल्सन बताया। पुलिस जांच में पता चला की साइकिल चोरी की है। इसके बाद टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में आरोपी से चोरी की आठ महंगी साइकिलें और बरामद की।
पुलिस ने बताया कि आरोपी नवमी कक्षा तक पढ़ा हुआ है। पहले वह ऑफिस में हेल्पर के तौर पर काम करता था लेकिन 2023 में उसकी नौकरी चली गई और उसने गुजर-बसर के लिए महंगी साइकिलें चुराना शुरू कर दिया। आरोपी चोरी की साइकिलों को अलग-अलग नाम से बेचता था और चलते-फिरते ग्राहकों को अपना निशाना बनाता था। हालांकि आरोपी का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है जिस कारण पुलिस को उसके सत्यापन में शुरू में थोड़ी मेहनत करनी पड़ी।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार