मानसी शर्मा /- आज के समय में हमारा विज्ञान काफी तरक्की कर चुका है, जहां एक तरफ हम अंतरिक्ष में बस्ती बसाने का सोच रहे है वहीं दूसरी ओर हमारी धरती पर ही कई ऐसी जगहें है जहां तक आज भी हम पहुंच नहीं पाए है। उन्हीं में से कुछ जगहों के बारे में आज हम आपको बताने आए है। जहां आज तक कोई इंसान नहीं पहुंच पाया है।
बता दें कि वेस्टर्न पेसिफिक में पाई जाने वाली मारियाना ट्रेंच नाम की जगह पृथ्वी पर पाई जाने वाली सबसे गहरी जगहों में से एक है। इस की 36 हजार फीट की गहराई के वजह से इसे शैलेंद्र डीप भी कहा जाता है। मारियाना ट्रेंच इतना गहरा है कि इस में पूरा का पूरा माउंट एवरेस्ट पर्वत समा सकता है। इंसान इस जगह पर गोता लगाकर काफी गहराई तक गया है पर आज तक कोई इसके तल तक नहीं पहुंच पाया है और मारियाना ट्रेंच कि जो गहराई बताई गई है वह सिर्फ एक अंदाजा है यह उससे भी ज्यादा गहरा हो सकता है।
इस लिस्ट में दूसरा नाम रूस के कमचातका पेनिनसुला पर मौजूद ज्वालामुखी का आता है। इस ज्वालामुखी की खास बात यह है कि यहां आपको 300 से ज्यादा ज्वालामुखियों का घर मिल जाएगा। इस सभी ज्वालामुखियों में से एक ज्वालामुखि सन 1996 से लगातर फटता रहा है। वहीं इस जगह के बहुत बड़े हिस्से पर आज तक किसी भी इंसान के कदम नहीं पढ़े है। इसके अलावा जब आप रूस देश का नाम सुनते है तो आपके मन में देश का सबसे बड़ा नक्शा बन जाता होगा, जिसकी कुल आबादी 144 मिलियन से भी ज्यादा है।
हालांकि, इस ही देश का एक हिस्सा एसा भी है जहां आज तक किसी इंसान ने कदम रखने की हिमाकत तक नही कि है। इस अनोखे हिस्से का नाम नॉर्थ वेस्ट साइबेरिया है जहां किसी भी जीवन का टिक पाना बेहद मुश्किल है। इस जगह पर किसी भी जीवन के ना पाना कि वजह जहां पर पाए जाने वाले तेल है। इस जगह पर तेल प्रेशर पॉइंट के टेंपरेचर से नीचे पाई जाने वाली मिट्टी की परतों के नीचे गड़ा हुआ है। जिसकी वजह से जहां किसी इंसान ने आज तक कदम नहीं रखा है।
More Stories
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का; फेड रिजर्व के फैसले पर सबकी नजर