
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- नेहरू युवा केंद्र, दक्षिण पश्चिम दिल्ली (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वाधान में मेरा युवा भारत के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में “दिवाली विद माई भारत-यह दिवाली माय भारत वाली’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। श्रीमती अंजली चौधरी ,जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र दक्षिण पश्चिम दिल्ली ने बताया कि चार दिवसीय(27 से 30 अक्टूबर 2024 तक) होने वाले इस कार्यक्रम में दक्षिण पश्चिम जिला दिल्ली में अपने क्षेत्र के बाजारों जैसे नवादा बाजार , मधु विहार बाजार ,सेक्टर 7 दादा देव मंदिर बाजार द्वारका , पालम में स्वच्छता कार्यक्रमों और यातायात सुरक्षा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें माय भारत के स्वयंसेवक आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे तथा स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है।व्यापार मंडलों के पदाधिकारी गण भी इस मुहिम मे बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है । इसे पूर्णतः सफल करने में पूर्ण सहयोग दे रहे है ।

चार दिवसीय चलने वाले इस कार्यक्रम में माय भारत के स्वयंसेवक दक्षिण पश्चिम दिल्ली के अस्पतालों में भी अपने सेवाएं दे रहे है । इसके अलावा यातायात स्वयं सेवा में माय भारत के स्वयंसेवक प्रमुख बिंदुओं पर भीड़भाड़ के प्रबंधन में यातायात पुलिस को सहयोग कर रहे है । इसके उपरांत माय भारत के स्वयंसेवक इन सारे कार्यक्रमों में किए गए स्वयंसेवी गतिविधियों के बारे में अपने अनुभव भी साझा कर रहे है । उन्होंने कहा कि युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विगत अक्टूबर माह में माननीय प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में माय भारत पोर्टल का शुभारंभ किया था जिसका उद्देश्य भारत के युवा शक्ति युवा ऊर्जा को एक ही प्लेटफार्म पर उनके व्यक्तित्व निर्माण तथा उनकी ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में समाहित करने के लिए किया जा सके । जिसके माध्यम से युवाओं को अनुभव से सीखे सेवा से सीखे जैसे दूरदर्शी एवं दीर्घकालीन परिणाम को दृष्टिगत रखते हुए प्रारंभ किया गया है ताकि 2047 विकसित भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सके। उक्त चार दिवसीय कार्यक्रम में जिले भर से करीब 400 युवा एवं युवतियों की प्रतिभागिता रहेगी ।
More Stories
एक अनोखी पुस्तक “माइंड्स दैट शेप्ड द वर्ल्ड” प्रकाशित
संन्यास की अटकलों के बीच रोहित ने वनडे रैंकिंग में लगाई छलांग
स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर दिल्ली में रहेगा ड्राई डे
14-15 अगस्त को आम लोग भी देख सकेंगे दिल्ली विधानसभा परिसर
सिद्धू मूसेवाला हत्या के सात आरोपियों की जमानत याचिका खारिज
दिल्ली में आइकिया ने 2 हजार होम फर्निशिंग प्रोडक्ट्स के साथ खोला पहला स्टोर