बहादुरगढ़/नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप (बीआरजी ग्रुप) ने एक बार फिर से अपने शहर का नाम पूरे दिल्ली-एनसीआर में गर्व से ऊँचा किया है। बीते रविवार, 27 अक्टूबर को बीआरजी ग्रुप के धावकों ने तीन अलग-अलग स्थानों – आईजी स्टेडियम (दिल्ली), नोएडा और द्वारका – में आयोजित दौड़ों में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन कर कई पुरस्कार जीते। दीपक छिल्लर ने बताया कि इन सभी प्रतियोगिताओं में बीआरजी ग्रुप के धावकों ने विभिन्न श्रेणियों में शीर्ष स्थान हासिल कर बहादुरगढ़ शहर का नाम रोशन किया।
आईजी स्टेडियम, दिल्ली: रन फॉर इंटीग्रिटी में 1500 धावकों की भागीदारी
दिल्ली के आईजी स्टेडियम में एसबीआई द्वारा आयोजित ‘रन फॉर इंटीग्रिटी 2024’ का आयोजन हुआ, जिसमें 1500 धावकों ने हिस्सा लिया। इस दौड़ का उद्देश्य इंटीग्रिटी (ईमानदारी) के लिए जागरूकता बढ़ाना था। बीआरजी ग्रुप के 78 धावकों ने 3, 5, 10, और 21 किलोमीटर की दौड़ों में हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
5 किलोमीटर की दौड़ में संदीप (35+ श्रेणी) और किरण ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि राजेश स्वामी ने 45+ श्रेणी में पहला स्थान और रोहतास ने दूसरा स्थान पाया। बच्चों की दौड़ में संजू सैनी ने ओपन 5 किलोमीटर में चौथा स्थान हासिल किया। महिलाओं की 21 किलोमीटर दौड़ में मीनाक्षी अग्रवाल ने पहला स्थान और विजेंदर सिंह ने 45+ श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। 10 किलोमीटर दौड़ में नरेंद्र जांगड़ा ने ओपन श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि 60+ श्रेणी में सुनील सीकरी को तीसरा स्थान मिला। बीआरजी ग्रुप के दीपक छिल्लर को पेसर और नीरज छिल्लर को एंबेसडर के रूप में सम्मानित किया गया। एसबीआई के हेडक्वार्टर के “जीएम” द्वारा बीआरजी ग्रुप को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
नोएडा: ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता दौड़ में सफलता
नोएडा में एक्टीव नोएडा और पिकु स्पोर्ट्स द्वारा ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता के लिए आयोजित दौड़ में बीआरजी ग्रुप के 20 धावकों ने भाग लिया। 16 किलोमीटर ओपन दौड़ में गुलाब सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि महिलाओं में सहगुफत गहलोत ने दूसरा स्थान हासिल किया। 50+ आयु वर्ग में पुनम अग्रवाल ने तीसरा स्थान पाकर बहादुरगढ़ का मान बढ़ाया।
द्वारका: विवांता होटल में हुई दौड़ में भी शानदार प्रदर्शन
रविवार को ही द्वारका में विवांता होटल द्वारा आयोजित दौड़ में बीआरजी ग्रुप के 40 सदस्यों ने हिस्सा लिया। बादल तेवतिया ने ओपन श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया, 50+ श्रेणी में कर्नल कृष्ण बधवार ने पहला स्थान और 60+ श्रेणी में आरके मोर ने पहला स्थान हासिल किया। 10 किलोमीटर ओपन में विक्रम मीना ने तीसरा स्थान पाया। 5 किलोमीटर ओपन दौड़ में आरज़ू ने पहला और दिशी ने तीसरा स्थान हासिल किया। राजीव कुमार ने 40+ श्रेणी में पहला स्थान और सुनील कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि 50+ श्रेणी में धर्मवीर सैनी ने पहला स्थान प्राप्त किया। परवीन सांगवान और बादल तेवतिया को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
बीआरजी ग्रुप के मुख्य धावक और टीम की प्रमुखता
बीआरजी ग्रुप के धावकों में रविंद्र दहिया, विजेंदर कुमार, राजेश रघुवंशी, राजेश कुमार, रोहतास कुमार, शमशेर, श्याम कुमार पी.एस, सुनील सीकरी, सन्नी राणा, नीरज छिल्लर, विहान छिल्लर, अरुण विजयरन, सुमित राणा, हिमांशु, विवेक तिवारी, शक्ति कुमार, मनोज राणा, फ्रैंक राणा, हिमांशु फौजी, भव्य, विपिन कुमार, संजू सैनी, बिट्टू, सुमित राणा, दीपक छिल्लर, मीनाक्षी अग्रवाल, करुणा शर्मा, अर्णव शर्मा, ऋषभ शर्मा, तुषार शर्मा, कविता शर्मा, अजय छिल्लर, सागर ओहलान, किरण नरूला, अभय टेटे, अंजू टेटे, नरेंद्र जांगड़ा, संदीप, राज कपूर मोर, अजय कंडोला, संदीप रजोरिया, अनुराग सचान, अन्नत, अकसत, शोनम, सुनील, कश्यप, विजय दहिया, ब्रह्म प्रकाश, धर्मवीर सैन, नवीन राणा, सरिता दास, अमृत कौर, किरण निरूला, मंजीत कुमार, लक्ष्मण, धर्मवीर सैनी, भोज राज, पुष्कर, बनेश, राजेश भूरिया, विजय वरुण, गौरव, राजीव, श्रुति, जसवीर सिंह जून, गौरव, सीमा शर्मा, पूनम रावत, मयंक बधवार, राजेंद्र पाल, और डॉ. इमरोज ने सफलतापूर्वक दौड़ पूरी की।
भविष्य के लिए शुभकामनाएँ
बीआरजी ग्रुप ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे न केवल फिटनेस और दौड़ के प्रति समर्पित हैं, बल्कि बहादुरगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाने के लिए भी पूरी मेहनत से कार्यरत हैं। तीनों स्थानों पर शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस सफल आयोजन के बाद ग्रुप के सदस्यों को भविष्य में भी इसी तरह की सफलता की शुभकामनाएँ दी गईं।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
नोएडा में किसानों का मुआवजे के मुद्दे पर आंदोलन तेज, राकेश टिकैत ने सरकार पर साधा निशाना
आरजेएस ग्रंथ 03 हरियाणा के मुख्यमंत्री को भेंट और ऑनलाइन वेबिनार में प्रदूषण नियंत्रण पर चर्चा
तिलक नगर: सनसनीखेज हत्या के आरोपी को एजीएस क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
इजराइल में मस्जिदों से स्पीकर हटाए जाएंगे, अजान पर रोक, पुलिस को जब्ती का आदेश
बांग्लादेश में हिंदू धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास के वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती