नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नंदू गैंग के एक नामी बदमाश को नजफगढ़ की धर्मपुरा कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए बदमाश का नाम लोकेश उर्फ़ लीला है जो नजफगढ़ के रोशनपुरा का रहने वाला है। यह नजफगढ़ थाने का नामी बदमाश है और इसके ऊपर पहले से ही नाबालिग से दुष्कर्म, लूटपाट और रंगदारी मांगने सहित 7 मामले दर्ज़ है। आरोपी को कोर्ट द्वारा नाबालिग से बलात्कार और अपहरण के मामले में भगौड़ा भी घोषित किया जा चुका है।
गौरतलब है की आरोपी ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसका अपने घर के अंदर कई दिनों तक दुष्कर्म किया था। क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की उक्त नामी बदमाश नजफगढ़ की धर्मपुरा कॉलोनी में किसी से मिलने आने वाला है। इसे दबोचने के लिए एसीपी रविंदर राजपूत की देखरेख में इंस्पेक्टर पवन सिंह, एसआई कुलदीप सिंह, अनुज छिक्कारा, एएसआई रविंदर, हेड कांस्टेबल पवन हुड्डा, सोहित, रविंदर, पवन यादव, कांस्टेबल मनोज, अशोक और महिला कांस्टेबल काजल की टीम बनाई गई। पुलिस ने नजफगढ़ की धर्मपुरा कॉलोनी में ट्रैप लगाया तभी उन्हें टुंडे की चक्की के पास संदिगथ परिस्थिति में एक शख्श आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिसकर्मियो ने उसका पीछा कर उसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला की आरोपी पहले एमसीडी के हेल्थ डिपार्टमेंट में ड्राइवर की नौकरी करता था लेकिन बाद में वह बहादुरगढ़ के बदमाश जोगिन्दर उर्फ़ लीला के संपर्क में आने के बाद यह नंदू गैंग में शामिल होकर वारदातों को अंजाम देने लगा। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
-आरोपी पर पहले से दुष्कर्म, लूटपाट और रंगदारी के 7 मामले दर्ज
-नाबालिग से दुष्कर्म और अपहरण के मामले में था भगौड़ा घोषित
More Stories
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी
गौतम अडानी पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस हुई मुखर, पीएम मोदी पर बोला हमला