
नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पंडाल ही नहीं बाहर धूप में लोग खड़े हैं। ये कानपुर के संदेश है कि इस बार न केवल जीत हो रही बल्कि कानपुर व अकबरपुर प्रत्याशी बड़े मतों से जीत रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि भाजपाई जितना झूठ बोल रहे विश्व में कोई नहीं बोला। इनका घोषणा पत्र झूठा निकला। 10 साल में कोई वादा सही नहीं निकला।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पंडाल ही नहीं, बाहर धूप में लोग खड़े हैं। ये कानपुर के संदेश है कि इस बार न केवल जीत हो रही बल्कि कानपुर व अकबरपुर प्रत्याशी बड़े मतों से जीत रहे हैं।
अखिलेश ने कहा कि भाजपाई जितना झूठ बोल रहे, विश्व में कोई नहीं बोला। इनका घोषणा पत्र झूठा निकला। 10 साल में कोई वादा सही नहीं निकला। चौथा चरण बीच का चरण है। इससे पहले तीन व बाद में तीन। ये चौथा चरण बैलेंस खत्म कर देगा भाजपा का। भाजपा को खत्म करने के लिए अब चार कदम चलना है।
अखिलेश ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी छोड़िए। न खाद मिली, मिली तो चोरी हुई। ताली थाली बजवाकर वैक्सीन लगवा दिया। किसानों को नैनो यूरिया दिलवा दी, जिसका कोई लाभ नहीं।
अखिलेश यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि इस सरकार का हर पेपर लीक हो जाता है। ये कैसी सरकार है, लीकेज नहीं रोक पा रही। उन्होंने कहा कि सरकार बनी तो अग्निवीर व्यवस्था खत्म करेंगे।
भाजपा और बसपा अंदर से हाथ मिलाए हुए हैं: अखिलेश
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कन्नौज लोस के झींझक कृपालपुर में कहा कि भाजपा और बसपा अंदर से हाथ मिलाये हुए हैं। इसके चलते इनकी पार्टी के लोग अब दूसरी जगह जा रहे हैं।
More Stories
दिल्ली में कांवड़ियों के स्वागत को भव्य तैयारी, बारह ज्योतिर्लिंगों के नाम पर सजे अद्भुत स्वागत द्वार
जहां चाह, वहां राह: दामिनी की कला से भरी उड़ान
मेरा युवा भारत दक्षिण पश्चिम दिल्ली द्वारा दो कार्यक्रमों का आयोजन
ई-मेल से धमकी देने वाला निकला 12 साल का मानसिक रूप से पीड़ित बच्चा
द्वारका को स्वच्छ एवं सुसज्जित बनाने की पहल, सोलंकी ने सांसद से की शिष्टाचार भेंट
नीतीश कुमार का चुनावी दांव: 1 अगस्त से बिहारवासियों को हर महीने 125 यूनिट बिजली फ्री