नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार (28 मई) को आम आदमी पार्टी की नेता और आप सरकार में मंत्री आतिशी के खिलाफ समन जारी किया। आतिशी के खिलाफ ये समन मानहानि मामले में जारी किया गया है। कोर्ट ने आतिशी को 29 जून को पेश होने के लिए तलब किया है। इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आरोपी हैं।

दिल्ली बीजेपी के नेता प्रवीण शंकर कपूर ने कोर्ट में अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री आतिशी के खिलाफ आपराधिक मानहानि मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। आप नेता आतिशी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी की ओर से आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। इसी बयान के खिलाफ बीजेपी नेता ने मानहानि का केस किया था।
बढ़ सकती हैं आतिशी की मुश्किलें
राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर के मानहानि केस को स्वीकर कर लिया। इस मामले में आतिशी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। 1 जून को पंजाब में लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। ऐसे समय में आतिशी के खिलाफ समन जारी होना पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है।
गौरतलब है कि दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता पहले से ही जेल में हैं। वहीं, दिल्ली सरकार के खिलाफ कई मामलों की जांच के आदेश उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दे रखे हैं।
आप के शीर्ष नेताओं पर जांच एजेंसियों का फंदा
दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अंतरिम जमानत पर हैं। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी इसी मामले में जमानत पर हैं। मनीष सिसोदिया इस मामले में अभी भी जेल में ही हैं। वहीं, सत्येंद्र जैन आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में हैं।


More Stories
36 घंटे में मोबाइल स्नैचिंग की चार वारदातों का खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
दिल्ली की राजनीति में हलचल, नए मुख्यमंत्री की अटकलें तेज
दिल्ली कैबिनेट के बड़े फैसले: प्रदूषण नियंत्रण और सार्वजनिक परिवहन पर सख्त कदम
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा फरवरी में, आरआरबी ने जारी किया पूरा कार्यक्रम
ISRO ने लॉन्च कर दिया बाहुबली रॉकेट, ऐसा करने वाला दुनिया की पहली स्पेस एजेंसी बनी isro
क्रिसमस पर बच्चों को बनाएं प्यारा सा सांता क्लॉस, अपनाएं ये आसान टिप्स