हरियाणा/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- गुरुग्राम लोकसभा सीट पर सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है। इसी बीच जिले के बादशाहपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का निधन हो गया। आज सुबह उन्हें आनन-फानन में पालम विहार स्थित मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने शुरुआती इलाज के बाद मृत घोषित किया।
आज गुरुग्राम सहित देशभर में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान जारी है। इसी बीच शहर के बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का निधन हो गया। उनकी आयु 45 साल थी।
परिजनों में शोक की लहर
परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। मौत की वजह हृदय गति रुकना रहा। सुबह 10:30 हार्ट अटैक के बाद उन्हें पालम विहार स्थित मणिपाल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया। बाद में उन्हें मृत घोषित करार दिया।
2019 के चुनाव में भाजपा के कैंडिडेट को किया था पराजित
बता दें बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राकेश दौलताबाद ने 2019 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनीष यादव को कांटे की टक्कर में 10,142 मतों से पराजित किया था। मतगणना के दौरान सबसे खास बात यह थी कि राकेश ने हर राउंड में अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपनी बढ़त लगातार बनाए रखी।
किसी भी राउंड में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। पहले राउंड में जहां भाजपा प्रत्याशी को 2860 मत मिले थे वहीं राकेश ने 5892 वोट से बढ़त हासिल की थी।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी