
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- पिछले काफी समय से गौ सेवा के लिए विख्यात टीम आर्य गौ सेवा अब जरूरतमंद लोगों की भी सेवा करेगी। जिसके लिए टीम के सदस्यों ने गोपलनगर में लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबल बांटने की शुरूआत की।

टीम आर्य गौ सेवा के अध्यक्ष मन्नु यादव ने बताया कि उनकी टीम पिछले काफी समय से क्षेत्र में घायल गायों की सेवा करती आ रही है। टीम में नजफगढ़ क्षेत्र के कुछ युवक जुड़े हैं जो निस्वार्थ भाव से गायों की सेवा करते हैं। और अगर जरूरत होती है तो गायों के ईलाज व खानपान के लिए फंड भी अपने पास से ही इक्टठा कर खर्च करते हैं। लेकिन अब ठंड को देखते हुए टीम ने जरूरतमंद लोगों के लिए कंबल बांटने का काम शुरू किया है। इसी कड़ी में टीम ने शनिवार को गोपालनगर में करीब 50 जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे। उन्होने कहा कि गायों के अलावा लोगों की मदद के लिए टीम की यह शुरूआत है आगे भी टीम इस तरह से काम करती रहेगी। इस कार्य में विपिन यादव, ऋतिक यादव, रोहित नेहरा, मोनु यादव, विनय यादव, बिट्टू, सोनू पांडेय, उदय व आदेश ने अपना सहयोग किया और अपने जेब खर्च के पैसे से कंबलों की खरीददारी की। टीम आर्य गौ सेवा के संबंध में आर्य समाज के प्रधान रघुनाथ सिंह यादव, जजपा के प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश सहरावत, गौषाला के प्रधान बलजीत डागर व भाजपा नेता मांगेराम सांगवान ने कहा कि टीम के युवा क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि उक्त टीम के सदस्य निस्वार्थ सेवा कर रहे है। लोगों ने कहा कि प्रशासन को इसके लिए टीम का सहयोग करना चाहिए ताकि प्रत्येक जरूरतमंद तक मदद पंहुच सके।
More Stories
गंगाशरण आर्य की सेवानिवृत्ति पर दिल्ली के शाहबाद मोहम्मदपुर में भव्य सम्मान समारोह
यूपीआई यूजर्स सावधान, पैन कार्ड के नाम पर हो रहा फ्रॉड
दिल्ली पुलिस ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर जली हुई मुद्रा मिलने के मामले में जांच शुरू की
दिल्ली में मतदान के दौरान नहीं बिकेगी शराब! 4 दिन रहेगा ड्राई डे
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
कैग रिपोर्ट को लेकर हाईकोर्ट की फटकार पर भाजपा ने आप को घेरा