
नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- द्वारका जिला के तहत नजफगढ़ थाना पुलिस टीम ने एक शातिर स्नैचर व वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी से एक चोरी की स्कूटी, एक बाईक व एक स्नेच किया गया मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को नजफगढ़ के छावला रोड, रिलायंस फ्रेश स्टोर के पास से गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 8 चोरी के मामलों को सुलझाने का दावा किया है।
इस संबंध में द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई सुभाष को एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में गुप्त सूचना मिली थी जो चोरी की स्कूटी पर छावला रोड से नजफगढ़ की ओर चोरी करने के इरादे आ रहा था। सूचना के आधार पर एसएचओ नजफगढ़ अजय कुमार व एसीपी अनिल कुमार ने उक्त वाहन चोर को गिरफ्तार करने के लिए एक समर्पित टीम का गठन किया जिसमें एएसआई सुभाष सिंह, एचसी हवा सिंह, एचसी राजू राम और एचसी अमित को आरोपी को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी। टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए क्षेत्र में गुप्त मुखबिरों को भी काम पर लगाया गया। पुलिस ने बताए गए स्थान का दौरा किया और छावला रोड पर ट्रैप लगाया तभी एक स्कूटी पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर आरोपी वहां से भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन सजग पुलिस ने आरोपी का कुछ दूरी तक पीछा किया और उसे दबोच लिया। जांच करने पर स्कूटी चोरी की पाई गई।
पूछताछ करने पर आरोपी व्यक्ति पहचान दीपक निवासी श्याम विहार नजफगढ़ के रूप में हुई। लगातार पूछताछ करने पर दीपक ने अपने आरोपों का खुलासा करते हुए बताया कि वह गलत संगत में आकर चोरी व झपटमारी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने उसकी निशान देही पर चोरी की एक बाईक भी बरामद की। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर दूसरे मामले सुलझाने की कोशिश कर रही है।
More Stories
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कार्यक्रम आगे बढ़ाने का राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया निर्णय
14 दिन से लापता मनोज का शव जंगल में मिला, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
दिग्विजय चौटाला का बड़ा दावा: भूपेंद्र हुड्डा के बीजेपी से हैं गुप्त रिश्ते, अब हो चुके हैं बेनकाब
धरती की ओर वापसी पर भारत का बेटा, स्पेसक्राफ्ट में शुरू हुआ 23 घंटे का रोमांचक सफर
पपरावट रोड पर बच्ची की जान बचाने वाले अनिल जांगड़ा का नागरिक सम्मान, क्षेत्रवासियों ने किया भव्य स्वागत
शाहदरा में कांवड़ मार्ग पर कांच बिखेरने की साजिश, दिल्ली सरकार ने जताई गहरी चिंता