रोहतक/शिव कुमार यादव/- प्रशासन ने गर्मियों की शुरुआत होते ही रोहतक पीजीआई की ओपीडी के समय में बदलाव किया है। अब 1 अप्रैल यानी आज से ओपीडी का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक का हो गया है। वहीं ओपीडी कार्ड सुबह 7 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक बनेंगे। साल में दो बार गर्मी और सर्दी के मद्देनजर रोहतक पीजीआई की ओपीडी का समय बदलता है।
गर्मी की वजह से बदला समय
गर्मी के मौसम की शुरुआत होते ही रोहतक पीजीआई की ओपीडी के समय में बदलाव किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए निदेशक डॉ. एसएस लोहचब ने बताया कि पीजीआइएमएस की चौ. रणबीर सिंह ओपीडी के समय में भी बदलाव किया गया है। आज से ओपीडी का समय सुबह 8 बजे से 2 बजे तक हो गया है। गर्मी के मौसम को देखते हुए ओपीडी एक घंटे पहले शुरू हो जाएगी, इससे पहले ओपीडी शुरू होने का समय सुबह 9 बजे था। ओपीडी कार्ड सुबह 7 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक बनेंगे। वहीं जन संपर्क विभाग के इंचार्ज डॉ. उमेश यादव ने बताया कि लैबोरेटरी में सुबह 8 बजे से 2 तक सैंपल लिए जाएंगे।
लोगों को मिलेगी राहत
मार्च महीने के आखिरी हफ्ते से ही भीषण गर्मी की शुरुआत हो गई है, ऐसे में आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में आर ज्यादा इजाफा होने की संभावना है। ओपीडी के समय में बदलाव होने से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी, उन्हें भीषण गर्मी का सितम नहीं झेलना पडे़गा।
अक्टूबर में भी बदला समय
अक्टूबर महीने में सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही रोहतक पीजीआई की ओपीडी के समय में बदलाव किया गया था। 1 अक्टूबर से व्च्क् सुबह 9 बजे से शुरू हो रही थी। वहीं ओपीडी कार्ड बनने का समय सुबह साढ़े 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक था। इसके साथ ही लैबोरेटरी में सैंपल भी सुबह 9 बजे से लिए जा रहे थे। अब 6 महीने बाद एक बार फिर ओपीडी खुलने के समय में बदलाव किया गया है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी