
मानसी शर्मा / – लोकसभा चुनाव करीब हैं। सभी पार्टियां अपनी लगातार अपने उम्मीदवारो की घोषणा कर रही है। इसी बीच भाजपा ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में तमिलनाडु और पुडुचेरी के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। भाजपा ने इस बार पुडुचेरी की लोकसभा सीट से ए. नमस्सिवयम को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बता दें, नमस्सिवयम, एन रंगास्वामी सरकार में केंद्र शासित प्रदेश के गृह मंत्री हैं। इसके अलावा एक्टर राधिका सरथकुमार तमिलनाडु के विरुधनगर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी। वो एक्टर आर सरथकुमार की पत्नी हैं, जिन्होंने 12 मार्च को अपनी अकिला इंडिया समथुवा मक्कल काची (AISMK) का बीजेपी में विलय कर दिया था। तो वहीं पोन. वी. बालागणपति तमिलनाडु के तिरुवल्लुर (एससी) से, आर. सी. पॉल कंगाराज चेन्नई उत्तर से, रामा श्रीनिवासन मदुरै से और एम. मुरुगनदम तंजावुर से चुनाव लड़ेंगे।
15 उम्मीदवारों के नाम शामिल
इस लिस्ट तमिलनाडु के 15 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन को चेन्नई साउथ से टिकट दिया गया। वहीं बीते दिन चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में भाजपा ने तमिलनाडु के 9 उम्मीदवारों की घोषणा की है। के.अन्नामलाई को कोयंबटूर सीट से भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा है। इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन का भी नाम शामिल हैं, जो नीलगिरी से चुनाव लड़ेंगे। फिलहाल ए राजा यहां से सांसद हैं।
7 चरणों में होंगे चुनाव
वहीं इससे पहले चुनाव आयोग ने बीते शनिवार को चुनाव की तारीखों का एलान हुआ। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होने वाला है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा तो दूसरे चरण का 26 अप्रैल, तीसरे चरण का सात मई, चौथे चरण का 13 मई, पांचवें चरण का 20 मई, छठे चरण का 25 मई और अंतिम चरण का मतदान एक जून को होगा। चार जून को नतीजे आएंगे।
More Stories
पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर महाधरना
हिसार नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर प्रवीण पोपली ने संभाला पदभार
नेता विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा, विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने ओम बिरला से की मुलाकात
दिल्ली पुलिस ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर जली हुई मुद्रा मिलने के मामले में जांच शुरू की
मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची से बाहर, एलन मस्क बने हुए हैं सबसे अमीर
महिला वैज्ञानिक पर कुत्तों का हमला नाक की सर्जरी करानी पड़ी