नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- राष्ट्रीय राजधानी में हत्याओं की वारदातें थमने का नाम नही ले रही हैं। हालांकि दिल्ली पुलिस हमेशा सख्त सुरक्षा व्यवस्था होने का दावा करती है लेकिन हर रोज बढ़ते अपराध पुलिस के दावों को पोल खोल रहे हैं। ताजा मामला रविवार रात चिराग दिल्ली इलाके का है। यहां केबल कर्मचारी एवं कुख्यात बदमाश व उसके बेटे की कुछ लोगों ने चाकू के ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान जय भगवान (55) और उसके 22 वर्षीय बेटे शुभम के रूप में की गई है। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस दोनों को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचती है, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया जाता है। इस वारदात को पड़ोसियों के साथ झगड़े के बाद अंजाम दिया गया बताया जा रहा है।
इस संबंध में डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने कहा कि हमें रात 8 बजे एक कॉल आई और कॉल करने वाले ने कहा कि किसी ने उसके पिता को चाकू मार दिया है। पहुंचने पर पता चला कि जय भगवान और उसके बेटे को 4-5 लोगों ने चाकू मार दिया है। पुलिस ने कहा कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुराना अपराधी था एक मृतक
पुलिस ने बताया कि मृतक पिता थाने द्वारा घोषित पुराना अपराधी है और उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, स्नैचिंग आर्म्स एक्ट आदि के कई मामले दर्ज हैं। हालांकि यह झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था, यह अभी साफ़ नहीं हुआ है और ना ही हत्यारों की अभी पहचान हो सकी है। मामले की जांच जारी है और हत्यारों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।दोनों केबल कर्मचारी थे। घटना रविवार रात करीब 8 बजे चिराग दिल्ली के कुम्हार चौक के पास की बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, मृतक के परिवार ने दावा किया कि हत्या में शामिल लोगों ने पहले कई शिकायतों के बावजूद पुलिस निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए उनके घर पर पथराव किया था।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी