नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकप्रियता के मामले में एकबार फिर से दुनिया में टॉप पर पंहुच गये हैं। मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंजेलिजेंस सर्वे के अनुसार पीएम मोदी 77 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया के टॉप लीडर बने हुए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर मैक्सिकों के नेता हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन नौंवे नंबर पर हैं।

दुनिया के नेताओं के अप्रूवल रेटिंग जानिए
मॉर्निंग कंसल्ट की रेटिंग के अनुसार पीएम मोदी 77 फीसदी के आंकड़े के साथ टॉप पर हैं। 5 फीसदी लोगों ने उनके बारे में कोई राय व्यक्त नहीं की जबकि 17 प्रतिशत लोगों ने उन्हें डिसएप्रूव किया। मैक्सिकों के नेता आंद्रेस लोपेज 64 प्रतिशत की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं। स्विटजरलैंड के एलियन बरसेट 57 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर हैं। पोलैंड के डोनाल्ड टस्ट 50 फीसदी रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर। ब्राजी के राष्ट्रपति लूला डिसिल्वा 47 प्रतिशत रेटिंग के साथ 5 पर, ऑस्ट्रेलिया के नेता एंथनी अल्बानेज 45þ के साथ 6 पर, इटली की जॉर्जिया मोलोनी 44 प्रतिशत के साथ 7 पर, स्पेन के पेड्रो 38 प्रतिशत की रेटिंग के साथ 8 पर, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 38 प्रतिशत की रेटिंग के साथ नौवें नंबर पर हैं। 8 प्रतिशत लोगों ने उनके बारे में कोई राय व्यक्त नहीं की जबकि 55 प्रतिशत लोगों ने बाइडेन को डिसएप्रूव रेटिंग दी। कनाडा के जस्टिन ट्रूडो 35 प्रतिशत रेटिंग के साथ 10 पर, स्वीडन के यू क्रिस्टेरसन 33 प्रतिशत की रेटिंग के साथ 11 पर, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक 27 प्रतिश की रेटिंग के साथ 12वें नंबर पर, फ्रांस के इमैनुअल मैक्रों 13, दक्षिण कोरिया के नेता 14 और जर्मनी के चांसलर 15वें नंबर पर हैं।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित