मानसी शर्मा / – हरियाणा के पानीपत में पति के अवैध संबंधों से परेशान एक महिला ने जहरीला पदार्थ निकालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनासर, पति-पत्नी के बीच पिछले 1 साल से दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। मृतका के परिजनों के मुताबिक, उनकी लड़की के साथ अक्सर मारपीट की जाती थी। परसों भी उसके पति ने उसके साथ मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली की लड़की ने जहरीला पदार्थ खा लिया है हालांकि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि जहर उसने खुद खाया या फिर उसे दिया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
पति पर लगे अवैध संबंध के आरोप
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लड़की के पति का पिछले लगभग 1 साल से किसी लड़की के साथ संबंध था जिसको लेकर अक्सर उनके बीच झगड़ा होता था। उन्होंने कई बार समझाने की कोशिश भी की लेकिन उसके बावजूद पति के संबंध उस लड़की के साथ बने रहे। वहीं जांच अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर जान शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
लगातार निगरानी और साहसिक कार्रवाई के बाद कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार