मानसी शर्मा / – कमाल आर खान अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने विवादित बयान देकर कई फिल्मी सितारों के साथ-साथ उनके प्रशंसकों को भी नाराज कर दिया है। अब उन्होंने ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर आकर बताया कि उन्हें 2016 के मामले में आज मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने जोर देकर कहा, “अगर वे जेल या पुलिस स्टेशन में मरते हैं, तो यह हत्या होगी।”
कमाल आर खान ने अपने बयान में खुलासा किया कि जब वह दुबई जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। वह लिखते हैं, ‘मैं पिछले एक साल से मुंबई में हूं। मैं समय-समय पर अदालत में पेश होता हूं। आज मैं नया साल मनाने के लिए दुबई जा रहा था, लेकिन मुंबई पुलिस ने मुझे एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, वे 2016 के मामले में मेरी तलाश कर रहे हैं।
सलमान खान पर लगाया आरोप
कमाल आर खान सलमान खान का जिक्र करते हुए आगे लिखते हैं, ‘सलमान खान कह रहे हैं कि ‘टाइगर 3’ मेरी वजह से फ्लॉप हुई है। अगर किसी भी हालत में थाने या जेल में मेरी हत्या हो जाये तो आप सबको इसे हत्या मानना पड़ेगा। आप सब जानते हैं कि इसका जिम्मेदार कौन है।
KRK को पहले भी किया जा चुका है गिरफ्तार
कमाल आर खान को साल 2022 में दो बार गिरफ्तार किया गया था। ‘देशद्रोही’ अभिनेता को दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान के संबंध में विवादास्पद ट्वीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके तुरंत बाद, उन्हें अपने फिटनेस ट्रेनर के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। आपको बता दें कि वह हिंदी और भोजपुरी सिनेमा से बतौर एक्टर और प्रोड्यूसर जुड़े रहे हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में गहरी छाप छोड़ी है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी