मानसी शर्मा /- दिल्ली में एक बार फिर से पानी की कमी होने जा रही है। बता दें कि वेस्ट दिल्ली मेन वॉटर सप्लाई पाइप लाइन में केशोपुर ड्रेन के पास लीकेज की समस्या आ रही है जिसके चलते नॉर्थ व वेस्ट के कुछ इलाकों में दो दिनों तक पानी की किल्लत हो सकती है। हालांकि फिलहाल कॉन्ट्रैक्टरों का काम बंद किया गया है। कॉन्ट्रैक्टरों ने लीकेज ठीक करने से मना कर दिया था।
दिल्ली में दो दिन पानी की किल्लत
दरअसल, रविवार की रात केशोपुर नाले के पास 1500 एमएम की मुख्य पाइपलाइन में लीकेज हो गया, जिससे सड़कों पर पानी फैल गया है. इस लीकेज को ठीक करने के लिए इंटर कनेक्शन किया जाएगा। इसके चलते रोहिणी सेक्टर 7, 8, 9, 11, 13, 22, 23, 25, मधुबन चौक, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, पश्चिम विहार, मेजर भूपेन्द्र सिंह नगर, महावीर नगर, कृष्णा पार्क, जनकपुरी और आसपास के 29 और 30 नवंबर में पेयजल की समस्या हो सकती है।
लीकेज ठीक करने से किया इनकार
जल बोर्ड केशोपुर नाले के पास लीकेज पर काम कर रहा है। इसकी मरम्मत के लिए जिन ठेकेदारों से संपर्क किया गया था, उन्होंने सोमवार को काम करने से इनकार कर दिया था। हालांकि, अब अधिकारियों का कहना है कि लीकेज ठीक करने के लिए कुछ अलग से कर्मचारियों को लगाया गया है और काम चल रहा है।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी