भ्रष्टाचार में आरोपित दक्षिणी-पश्चिमी जिले के डीएम को पद से हटाया

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
December 24, 2025

हर ख़बर पर हमारी पकड़

भ्रष्टाचार में आरोपित दक्षिणी-पश्चिमी जिले के डीएम को पद से हटाया

-एलजी ने हेमंत कुमार के खिलाफ की अनुशासनात्मक कार्रवाई और सीबीआइ जांच की सिफारिश

नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भ्रष्टाचार के आरोपित 2013 बैच के आइएएस हेमंत कुमार को दक्षिणी पश्चिमी जिले के डीएम के पद से हटा दिया है। सेवा विभाग ने बृहस्पतिवार देर शाम उनके तबादले के आदेश जारी कर दिए। हेमंत कुमार को महत्वहीन माने जाने वाले प्रशासनिक सुधार विभाग में विशेष सचिव बना दिया गया है। इस स्थान पर लक्ष्य सिंघल को दक्षिणी पश्चिमी जिला का डीएम बनाया गया है। उपराज्यपाल ने हेमंत कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई और सीबीआइ जांच की सिफारिश की है।
            दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय ने एक निजी भूमि मालिक को कथित तौर पर 312 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ पहुंचाने की कोशिश करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट हेमंत कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है। बामनोली गांव में एक सड़क परियोजना के लिए जमीन ली जानी है। इस जमीन की कीमत 41.5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 353.7 करोड़ रुपये कर दी गई। मध्यस्थ के रूप में हेमंत कुमार ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अधिगृहीत की जा रही 19 एकड़ भूमि के टुकड़े के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गणना की गई मुआवजे को खारिज कर दिया। संभागीय आयुक्त द्वारा प्रमाणित सतर्कता विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस आदेश से सरकार पर 312 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय प्रभाव पड़ेगा। सतर्कता रिपोर्ट स्वीकार करते हुए एलजी ने अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को केंद्रीय गृह मंत्रालय को अवगत कराने की मंजूरी दे दी थी।

दिल्ली सरकार में 15 वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों के विभाग में फेरबदल’
बृहस्पतिवार को उपराज्यपाल के निर्देश पर सेवा विभाग ने 15 वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया। इसमें डीएम हेमंत कुमार भी शामिल हैं। सेवा विभाग के उपसचिव अमिताभ जोशी द्वारा जारी आदेश में मनीष कुमार गुप्ता को अन्य विभाग समेत डूसिब का सीईईओ बनाया गया है। आइएएस ए. अनबासु को दिल्ली जल बोर्ड के सीईईओ का अतिरिक्त पदभार दिया है। आइएएस एचपीएस शरण अब आइटी सचिव व जीएसडीएल एमडी का पदभार संभालेंगे। वहीं 2008 बैच के आइएएस विनोद पी. कावले को महिला एवं बाल विकास विभाग में सचिव व अन्य पद दिए गए हैं। आइएएस अधिकारी चोखा राम गर्ग को यूटीसीएस में निदेशक का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। आएएस अधिकारी आर मेनका को विशेष वित्त सचिव की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। अनिल कुमार सिंह को कोआपरेटिव सोसायटी का रजिस्ट्रार, अजय कुमार बिष्ट ट्रेड एंड टैक्स का विशेष सचिव का पदभार संभालेंगे। वहीं पंकज कुमार को पीडब्ल्यूडी के विशेष सचिव समेत कई महत्वपूर्ण दिए गए हैं। कीर्ति गर्ग को व्यापार एवं कर विभाग में स्पेशल सचिव का जिम्मेदारी दिया गया है। यश चौधरी को नार्थ का डीएम बनाया गया है। पाटिल प्रांजल लाल सिंह को शिक्षा विभाग में अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है । रिशिता गुप्ता को शाहदरा का डीएम बनाया गया है। वहीं लक्ष्य सिंघल को दक्षिण-पश्चिम जिले का डीएम बनाया गया है।

About Post Author

आपने शायद इसे नहीं पढ़ा

Subscribe to get news in your inbox