मानसी शर्मा / – 19वें एशियन गेम्स में रविवार का दिन शानदार रहा। भारत ने एथलेटिक्स के इवेंट में गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया। ये गोल्ड मेडल पुरुषों की 3,000मीटर स्टीपलचेज रेस में भारत के अविनाश साबले ने जीता। अविनाश साबले ने 8:19:53में रेस को जीता और पदक अपने नाम किया। साबले 3000मीटर स्टीपलचेज में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी भी बन गए हैं।  यह भारत का एशियन गेम्स में 13वां गोल्ड है तो वहीं एथलेटिक्स के इवेंट में तीसरा पदक है।

बैडमिंटन में भी आए गोल्ड

इसके अलावा बैडमिंटन में पुरुष युगल में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने एशियाई पुरुष टीम बैडमिंटन स्वर्ण पदक मुकाबले के दूसरे मैच में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी लियांग वेइकेंग और वांग चांग के खिलाफ 21-15, 21-18 से जीत दर्ज की। भारतीय जोड़ी शुरू से ही शानदार लय में थी और मैच में दोनों गेमों में नियंत्रण बनाकर मुकाबले में 2-0 की बढ़त बना ली।

निखत जरीन को ब्रॉन्ज से करना पड़ा संतोष

वहीं दूसरी तरफ एशियास गेम्स में भारत की स्टार महिला मुक्केबाज खिलाड़ी निखत जरीन को महिलाओं के 50 किलोग्राम भार वर्ग इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। निखत इस मैच में थाईलैंड की खिलाड़ी से 2-3 के अंतर से हार गई और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल के साथ संतोष करना पड़ा।

गौरतलब है कि एशियन गेम्स 2023में भारत ने शुरुआती सात दिनों में 38 पदक जीते जिसमें 10गोल्ड, 14सिल्वर और 14ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। वहीं 8वें दिन अब तक भारत की झोली में 2गोल्ड, 2सिल्वर और 2ब्रॉन्ज और आ चुके हैं, जिससे पदकों की कुल संख्या 44पहुंच गई है।

About Post Author