मानसी शर्मा / – बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा किसी पहचान की मोहताज नहीं। उन्होंने अपने समय से लेकर अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में शानदार काम किया है ।’हाथी मेरे साथी’, ‘मेरे जीवन साथी’, ‘जीने की राह’, ‘दो चोर’, फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकीं एक्ट्रेस तनुजा, 60 के दशक की दिग्गज एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने अपने अदाकारी से लोगों को खूब एंटरटेन किया। एक दौर हुआ करता था, जब एक्ट्रेस डायरेक्टर्स की भी पहली पसंद बन गई थीं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 62 साल पहले एक डायरेक्टर ने सेट पर ही काजोल की मम्मी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। ये थप्पड़ तनुजा को इतना तेज पड़ा कि वह वहीं पर जोर-जोर से रोने लगी थी।
बाली उम्र में एक्ट्रेस बनने का सपना तनुजा ने बॉलीवुड में कदम रखा। 16 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली फिल्म की थी, जिसका नाम था ‘छबीली’। इस फिल्म के बाद उन्होंने फिल्म ‘हमारी याद आएंगी’ में काम किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाल तो नहीं दिखा सका, लेकिन इस फिल्म के शूटिंग के दौरान तनुजा ने डायरेक्टर से जोरदार थप्पड़ जरूर खा लिया था, क्या था वो किस्सा, बताते हैं आपको।
तनुजा ने 62 साल पुराना किस्सा एक इंटरव्यू के दौरान शॉकिंग खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘हमारी याद आएंगी’ के सेट पर उन्हें उनके डायरेक्टर किदर शर्मा ने जोरदार थप्पड़ मारा था। इसके पीछे का कारण भी उन्होंने बताया कि आखिर क्यों डायरेक्टर ने ऐसा किया। एक्ट्रेस ने बताया, ‘हमारी याद आएगी’ का एक सीन था, जिसमें तनुजा को रोना था, लेकिन वो बार-बार हंसे जा रही थीं। बातचीत में तनुजा ने बताया कि उन्हें जब डायरेक्टर ने रोने के सीन के लिए कहा, तो उन्होंने डायरेक्टर किदर शर्मा से कहा कि वो अभी रोने के मूड में नहीं हैं। उनके नखरे से किदर शर्मा एकदम परेशान हो गए थे और इसी कारण उन्होंने उन्हें तमाचा जड़ दिया था। इसके बाद वो रोती हुई सेट से चली गईं और अपनी मां शोभना से सेट पर हुई इन सारी बातों को बयां कर डाला। तनुजा ने आगे बताया कि उनकी मां ने पूरा वाक्या सुना तो उन्होंने एक और चांटा खीचकर एक्ट्रेस को जड़ दिया, फिर वो वापस सेट पर आईं और डायरेक्टर से बोलीं कि अब वो रो रही हैं तो वो शूट को रिज्यूम कर सकते हैं।
साल 1961 में ये फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म ‘हमारी याद आएगी’ बॉक्स ऑफिस पर तो सफल नहीं हुई थी, लेकिन इस फिल्म से एक्ट्रेस जरूर लाइमलाइट में आ गई थीं।
More Stories
एकता दिवस और दीप पर्व के आरंभ पर आईएएस गांव में आयोजित आरजेएस पीबीएच का 277वां सेमिनार
पूरे देश में धनतेरस की धूम
आरडब्ल्यूए ने मधु विहार में सफाई अभियान की शुरुआत
दिवाली: सुख-समृद्धि, स्वच्छता, पवित्रता और रोशनी का प्रतीक
गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से दिया इस्तीफा, PCB ने इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी
वेटिंग टिकट कंफर्म होगी या नहीं, एक कोड के जरिए करें चेक; ये रहा प्रोसेस