
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/नई दिल्ली / मानसी शर्मा – हर मां चाहती है कि उसका बच्चा स्वस्थ रहे लेकिन यह हर समय नहीं होता। कुछ बच्चे ऐसे बर्थ डिफेक्ट के साथ पैदा होते हैं कि डॉक्टर भी उनकी समस्याओं को समझने में असफल हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक मामला देखने को मिल रहा हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा अजीब बर्थ डिफेक्ट के साथ पैदा हुआ है। जिसे देखकर मां का दिल भी सहम गया। वीडियो में देखाने को मिला कि बच्चे का चेहरा और पूरा शरीर सफेद नजर आ रहा है। बच्चे के शरीर पर कई क्रैक दिखाई दे रहे हैं, मुंह और आंखें भी लाल हैं।
जबकि बच्चे का पूरा शरीर एलियन की तरह दिखाई दे रहा है। वह न तो अपनी आंखें खोल पा रहा है और न ही पूरी तरह से अपना मुंह बंद कर पा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं और जानना चाहते हैं की बच्चे को क्या हुआ है।
जानें क्या है ये बीमारी
वास्तव में, बच्चे को हार्लेक्विन इचिथोसिस नामक आनुवंशिक बीमारी है। यह बीमारी स्किन को खराब करती है। हार्लेक्विन इचिथोसिस से पीड़ित बच्चों का जन्म समय से पहले होता है। इनके शरीर के ज्यादातर हिस्से पर मोटी, सख्त त्वचा होती है। जिसमें दरारें होती है। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि इस बीमारी का कोई उपचार भी नहीं है।
More Stories
दिल्ली में कांवड़ियों के स्वागत को भव्य तैयारी, बारह ज्योतिर्लिंगों के नाम पर सजे अद्भुत स्वागत द्वार
जहां चाह, वहां राह: दामिनी की कला से भरी उड़ान
मेरा युवा भारत दक्षिण पश्चिम दिल्ली द्वारा दो कार्यक्रमों का आयोजन
ई-मेल से धमकी देने वाला निकला 12 साल का मानसिक रूप से पीड़ित बच्चा
द्वारका को स्वच्छ एवं सुसज्जित बनाने की पहल, सोलंकी ने सांसद से की शिष्टाचार भेंट
नीतीश कुमार का चुनावी दांव: 1 अगस्त से बिहारवासियों को हर महीने 125 यूनिट बिजली फ्री