नूंह हिंसा के आरोपियों की कोर्ट में पेशी, दो दिन की मिली रिमांड,

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
December 23, 2024

हर ख़बर पर हमारी पकड़

नूंह हिंसा के आरोपियों की कोर्ट में पेशी, दो दिन की मिली रिमांड,

-कई इलाकों में शुरू हुई आंशिक इंटरनेट सेवा

गुरूग्राम/- नूंह में शोभायात्रा पर हुए हमले के बाद भड़की हिंसा के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। वहीं नूंह हिंसा को लेकर पुलिस प्रशासन ने बताया कि हालात अब कंट्रोल में हैं। बीते 24 घंटों में कोई दंगे की वारदात सामने नहीं आई है। इंटरनेट सेवा में छूट दी गई है। हिंसा के आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट सभी आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर दे दिया है। अभी तक हिंसा की कोई ताजा घटना नहीं हुई है। केंद्रीय एजेंसियों की भी तैनाती हो रही है। हरियाणा सरकार ने नूंह, फरीदाबाद और पलवल जिलों और जिला गुरुग्राम के उपमंडल सोहना, पटौदी और मानेसर के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट से को आंशिक रूप से बहाल कर दिया है। लेकिन अभी कर्फ्यू लगा है और जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

दरअसल, नूंह हिंसा में अब तक सात लोगों की मौत हुई है। इनमें दो होमगार्ड और पांच आम नागरिक हैं। सांप्रदायिक हिंसा की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने हिंसा में हुए नुकसान की वसूली उपद्रवियों से ही करने का एलान किया। इससे पहले, सरकार ने शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए, नूंह, फरीदाबाद और पलवल जिलों के अधिकार क्षेत्र में और गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी और मानेसर उप-मंडलों के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 5 अगस्त तक निलंबित कर दी थी।  

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट प्रतिबंध पर छूट
अब तीन घंटे छूट देने का फैसला लिया है। ब्म्ज् टेस्ट का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट  प्रतिबंध पर आज के लिए यह छूट दी गई है।
                नूंह में हिंसक झड़प के बाद स्थानीय लोगों को अपने रोज़मर्रा के काम करने में परेशानी हो रही है। एक स्थानीय ने बताया, “यहां डर का माहौल बना हुआ है। हम सुबह जा रहे थे तो लग रहा था कि कहीं पीछे से कोई आ ना जाए। हम अपने बच्चों को भी बाहर नहीं भेज रहे हैं। मोहल्ले में सब्जी की मंडी भी नहीं लग रही है।

हम नहीं चाहते कि लोग अफवाहें फैलाएंः वरुण कुमार
हरियाणा के नूंह में दो गुटों के बीच हुई झड़प पर  गुरुग्राम ।ब्च् वरुण कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत सारी अफवाहें फैलाई जा रही हैं और वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। हम लोगों की पहचान कर रहे हैं। मैं जनता को बताना चाहता हूं कि हम हिंदू या मुसलमानों के खिलाफ नहीं हैं। हम उन लोगों के खिलाफ हैं जो दुर्व्यवहार, गुमराह कर रहे हैं और गलत गतिविधियों में शामिल हैं। हम लोगों की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं। हम नहीं चाहते कि लोग अफवाहें फैलाएं।

शुरुआती घटना के बाद किसी ताज़ा हिंसा की सूचना नहींः एसपी
हरियाणा के नूंह जिले के मौजूदा हालात पर एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि शुरुआती घटना के बाद किसी ताज़ा हिंसा की सूचना नहीं मिली है। सभी इलाकों में फोर्स तैनात कर दी गई है। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की करीब 14 कंपनियां बाहर से बुलाई गई हैं जबकि हरियाणा पुलिस की भी 21 कंपनियां तैनात की गई हैं। दिन-रात चौकसी बरती जा रही है…पिछले 24 घंटों में 4 नई एफआईआर दर्ज की गई हैं।

सामने आई नूंह के उपद्रवियो की तस्वीरें, मास्क से मुंह छिपाकर थाने में बैठे दिखे आरोपी
गुरुवार को हिंसा करने वाले उपद्रवियों की तस्वीर सामने आई। नूंह के सदर थाने में आरोपी जमीन पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। सभी आरोपियों ने मास्क लगाया हुआ है। गिरफ्तार लोगों में से 19 को सदर थाने में एक कमरे में रखा गया है। थाने में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं। पुलिस ने आज आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने सभी आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया।
                 एक मीडिया संस्थान के पास नूंह हिंसा पर एक और एफआईआर कॉपी है। एफआईआर में बताया कि हिंसा के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। पुलिसवालों को मारने की नीयत से फायरिंग की गई थी। यह एफआईआर इंस्पेक्टर की ओर से की गई है।
                दरअसल, हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठनों ने हर वर्ष की तरह इस साल भी 31 जुलाई को ब्रजमंडल धार्मिक जलाभिषेक यात्रा निकाली गई थी। यात्रा पर पथराव हो गया। देखते ही देखते भीड़ ने वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी कर डाली। इस दौरान फायरिंग भी हुई। हिंसा मामले में पुलिस ने 41 एफआईआर दर्ज की हैं। अब तक 116 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox