नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/लंदन/शिव कुमार यादव/- ब्रिटेन में पाकिस्तानी मूल के कट्टर इस्लामिक धार्मिक उपदेशक अंजेम चौधरी ने एकबार फिर जहर उगला है। उसने इसबार ब्रिटिश शाही परिवार के अधिकारिक निवास और ब्रिटेन की शान बकिंघम पैलेस को मस्जिद में बदलने की बात की है। इतना ही नही उसने ब्रिटेन को भी इस्लामिक स्टेट बनाने का दावा किया है। ब्रिटिश पुलिस ने आनन-फानन में अंजेम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आतंकवाद के तीन मामले में लगा दिए गए। बताया जाता है कि अंजेम चौधरी के अनुयायी दुनियाभर की देशों में फैले हुए हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कनाडा के एक अन्य व्यक्ति खालिस हुसैन पर भी प्रतिबंधित संगठन की सदस्यता लेने का आरोप लगाया गया है।

पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश कट्टरपंथी इस्लामी उपदेशक अंजेम चौधरी पर पुलिस ने आतंकवाद के तीन मामले दर्ज किए हैं। अंजेम को पिछले हफ्ते लंदन में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि वह आतंकवादी संगठन से जुड़ा हुआ है और उनकी सहायता भी करता है। पुलिस ने यह भी कहा कि 56 साल का अंजेम चौधरी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-मुहाजिरौन का पूर्व प्रमुख है। उसके खिलाफ एक प्रतिबंधित संगठन की सदस्यता लेने, एक आतंकवादी संगठन को निर्देश देने और एक प्रतिबंधित संगठन के समर्थन को प्रोत्साहित करने के लिए बैठकों को संबोधित करने का आरोप लगाया गया है। अंजेम चौधरी को लंदन की अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
अंजेम चौधरी को पहले भी हो चुकी है सजा
अंजेम चौधरी एक समय ब्रिटेन का सबसे हाई प्रोफाइल इस्लामवादी उपदेशक था। उसे इस्लामिक स्टेट के लिए समर्थन को प्रोत्साहित करने के लिए 2016 में ब्रिटेन में कैद किया गया था, लेकिन साढ़े पांच साल की सजा की आधी अवधि काटने के बाद 2018 में रिहा कर दिया गया। रिहाई के बाद अंजेम कुछ दिनों तक को खामोश रहा, लेकिन बाद में फिर से कट्टरपंथी गतिविधियों में लिप्त हो गया। उसने गिरफ्तारी के कुछ दिनों पहले अमेरिका पर 9/11 के हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों की जमकर तारीफ की थी।


More Stories
नए साल में महंगाई का झटका: बस और यात्री वाहनों का किराया 18% तक बढ़ा नए साल का झटका
अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर दिल्ली में जनकल्याण की नई पहल
अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शिता को समर्पित मेट्रो यात्रा
चोरी का मामला सुलझाया, दो सगे भाई और एक रिसीवर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा गूंजा
36 घंटे में मोबाइल स्नैचिंग की चार वारदातों का खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार