नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- बहादुरगढ के बीआरजी ग्रुप के एथलीट दीपक छिल्लर को भारत सरकार ने उनकी उपलब्धियों को देखते हुए फिट इंडिया मूवमेंट के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। दीपक छिल्लर फिट इंडिया के प्रतिनिधि बनकर शामिल होने पर बेहद सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह बहादुरगढ़ के लिए भी बड़े गौरव व सम्मान की बात है।
फिट इंडिया मूवमेंट का एंबेसडर बनना वास्तव में दीपक छिल्लर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसे हासिल करके वह कितने खुश हैं, इसका ज़िक्र उनकी वो सोशल मीडिया पोस्ट करती है, जो कि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से एक्सक्लूसिव रूप से साझा की है। उन्होंने लिखा, फिट इंडिया मूवमेंट’ का एंबेसडर बनकर बहुत खुश हूं। वास्तव में सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
’फिट इंडिया मूवमेंट’ के एंबेसडर दीपक छिल्लर बीते 2015 से रनिंग मे हिस्सा लेकर कई खिताब हासिल किए है साथ ही लोगो मे फिटनेस के लिए मोटिवेट किया है। साथ ही पिछले 3 साल से निस्वार्थ भाव से बहादुरगढ रर्नस ग्रुप (बी आर जी) मुहिम की शुरुआत कर लोगो में फिटनेस के प्रति जागरूकता की भावना फैला रहे हैं।
बताते चलें कि इससे पहले फिट इंडिया मूवमेंट के ब्रांड एंबेसडर मशहूर अभिनेता सोनू सूद, वुशु कोच और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के पहले द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त कुलदीप हांडू और अंतरराष्ट्रीय वुडबॉल खिलाड़ी डॉ. प्रेम प्रकाश मीणा भी रह चुके हैं।
फिट इंडिया मूवमेंट को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 29 अगस्त 2019 को लॉन्च किया था। इसका उद्देश्य मुख्य रूप से देश के लोगों को स्वास्थ्य और व्यायाम के लिए जागरूक तथा प्रोत्साहित करना है। ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद एथलीट दीपक छिल्लर लोगो को स्वास्थ्य और व्यायाम के प्रति विशेष रूप से ओर जागरूक करेगे। इस तरह के सम्मान एथलीटो का हौसला बढाते है।
प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाता है कि प्रतिदिन कम से कम एक घंटा व्यायाम ज़रूर करना चाहिए, जिससे एक स्वस्थ और बेहतर भारत का निर्माण हो सके और साथ ही शारीरिक फिटनेस को जीवन का एक तरीका बनाया जा सके। इस मूवमेंट का उद्देश्य आसान और बेहतर जीवन शैली से लेकर दिन-प्रतिदिन के जीवन के शारीरिक रूप से सक्रिय तरीके से व्यवहार में बदलाव करना है।
More Stories
उत्तर प्रदेश उपचुनाव में भाजपा का पलड़ा, मुस्लिम बाहुल्या कुंदरकी में भी सपा पीछे
क्लीन स्वीप की ओर ममता दीदी, पश्चिम बंगाल में 6 सीटों पर TMC आगे
भाजपा के सिर फिर से सजेगा ताज, अतिम शाह के खासमखास ने जीत कर दी पक्की
मामूली कहासुनी पर युवक की चाकू मारकर हत्या, शराब पीने के दौरान हुई थी बहस
गुरु से आगे निकला शिष्य, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड
3 दिनों में सरकार का गठन करना चाहती है BJP, 25 नवंबर को बुलाई विधायक दल की बैठक