नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बिलासपुर, छत्तीसगढ़/भावना शर्मा/- शहर की ख्याति प्राप्त समाजसेवी रोटरी क्लब ऑफ क्राउन और स्माइल वेलफेयर फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष नीरु बिष्ट को उनकी सेवाओं के लिए महिला दिवस के अवसर पर हरिहर ऑक्सीजोन एवं सक्षम संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकरनाथ वाजपेयी, डॉक्टर एलसी मढ़रिया, डॉक्टर विनोद तिवारी, डॉक्टर रश्मि बुधिया और डॉक्टर संजना तिवारी की उपस्थिति में नीरु बिष्ट को यह सम्मान प्रदान किया गया।
समाजसेवा का पर्याय बन चुकी नीरु बिष्ट विगत पांच वर्षों से बिलासपुर और आसपास के गाँव में समाज सेवा में सक्रिय हैं। कोरोना काल में उनकी अहम भूमिका के लिए उन्हें याद किया जाता है। कोरोना के विकराल दौर में उन्होंने बिना किसी परवाह के पीड़ितों दीन दुखियों की सेवा में सक्रिय रहीं। कोई भी जरूरतमंद नीरु बिष्ट से मिलकर कभी खाली हाथ वापस नहीं जाता। कभी कोई तकलीफ में हो नीरु वहाँ पहुंचकर उनकी समस्या सुलझाने का हरसम्भव प्रयास करती हैं। समाजसेवा के क्षेत्र में नीरु बिष्ट के इसी समर्पण के लिए उन्हें महिला दिवस पर सम्मानित किया गया।
More Stories
‘मैंने हार मान ली है’, हॉस्टल से कूदकर नर्सिंग छात्रा ने की आत्महत्या; 3 सहेलियों पर उकसाने का आरोप
ईज़मायट्रिप और बीएनजेड ग्रीन ने इको-फ्रेंडली ट्रैवेल को बढ़ावा देने के लिए साझेदारी की
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत