बिलासपुर/- आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी ने अपनी संस्था की थीम सेवा ही हमारा धर्म को चरितार्थ करते हुए नवरात्रि की सप्तमी को सुवानी सेवा गृह वृद्धाश्रम की बुजुर्ग माताओं को रतनपुर महामाया का दर्शन कराया। वृद्धाश्रम की बुजुर्ग माताओं ने बहुत दिनों से महामाया के भ्रमण की इच्छा ज़ाहिर की थीं जिसे आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी की संस्थापिका सचिव अरुणिमा मिश्रा ने व्यवस्था कर पूरी की।
अरुणिमा मिश्रा ने बताया कि सप्तमी के दिन मां महामाया में पैर रखने की भी जगह नहीं थी लेकिन बुजुर्ग माताओं की यह इच्छा पूरी कराई गई। आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी सुवानी सेवा गृह वृद्धाश्रम से शुरु से जुड़ी हुई हैं और समय समय पर आश्रम का भ्रमण कर बुजुर्गो के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर उनकी समस्याओं का समाधान करती हैं। इस अवसर पर आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी की सचिव अरुणिमा मिश्रा, गोविंद राय, रितिका महोबिया और योगेश मिश्रा भी उपस्थित रहे। पूरे भ्रमण के दौरान बिलासपुर आरआई धनेंद्र ध्रुव का विशेष योगदान रहा।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया