द्वारका/नई दिल्ली/- द्वारका जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने दिल्ली और हरियाणा में सक्रिय दो कुख्यात गैंग के 3 शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। तीनों ही गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। इनमें से एक देवेंद्र उर्फ शूटर नवीन खाती गैंग का मुख्य शूटर बताया जा रहा है। दूसरा आरोपी बिजेंदर नीतू दाबोदिया गैंग का सक्रिय सदस्य है। वहीं तीसरा आरोपी मोहित इलाके का सक्रिय अपराधी है, जिस पर लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस इनके कब्जे से एक आधुनिक पिस्टल, दो देसी पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। देवेंद्र और बिजेंदर दिल्ली और हरियाणा में 6 हत्या की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और दोनों अपने विरोधी की हत्या के दौरान एक या दो गोली मारकर नहीं रुकते बल्कि आतंक फैलाने के लिए अपने शिकार को 20-20 गोलियां मारते हैं।
द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि यह तीनों ही कुल 15 मामलों में शामिल हैं, जो दिल्ली के कंझावला, नांगलोई, जाफरपुर कलां, नजफगढ़, बवाना, बाबा हरिदास नगर, के अलावा हरियाणा के झज्जर में दर्ज हैं। इनमें से मोहित पर चार, नरेंद्र पर पांच और बिजेंदर पर आधा दर्जन मामले चल रहे हैं। इलाके में खासकर दिल्ली-हरियाणा सीमा पर अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिला स्पेशल स्टाफ की टीम लगातार मैनुअल और टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से उनकी जानकारी जुटाने में लगी रहती है और जानकारी मिलने के बाद तुरंत कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़ लेती है।
इंस्पेक्टर नवीन कुमार की देखरेख में एएसआई उमेश, अनिल, महेश, हेड कांस्टेबल कुलभूषण, संदीप और देव कुमार की टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद टीम ने इलाकें के सीसीटीवी फुटेज व गुप्त सूत्रों के माध्यम से इन बदमाशों के इलाके में सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इसी दौरान 28 सितंबर को टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी देवेंद्र अपने दो और साथियों के साथ बाबा हरिदास नगर इलाके में आने वाला है। उनके पास हथियार होने की भी सूचना थी। सूचना के आधार पर टीम ने पहले ही मौके पर ट्रैप लगा दिया और तीनों के पहुंचते ही उन्हें दबोच लिया। उनके पास से तीन हथियार मिले।
पूछताछ में पता चला कि कुछ समय पहले तक इनका दिल्ली के अपराधियों के बीच सिक्का चलता था और दिल्ली के क्राइम सिंडिकेट को यह चलाते थे। हाल के दिनों में इन्होंने बाबा हरिदास नगर इलाके में सीएनजी पंप पर पिस्टल दिखाकर वहां पर धमकाया था। जब सीएनजी पंप कर्मचारी ने इनसे पैसे मांगे थे। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए