नई दिल्ली/- यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कारों में 6 एयरबैग की अनिवार्यता करने वाली सरकार ने अपने प्रस्ताव को एक साल के लिए टाल दिया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। 6 एयरबैग को अनिवार्य करने के प्रस्ताव को 1 अक्टूबर 2023 तक के लिए टाला गया है। इसका मतलब है कि अब यह नियम 1 अक्टूबर 2023 से लागू होगां बता दें कि सरकार ने पहले 8-सीटर व्हीकल्स में 1 अक्टूबर 2022 से 6 एयरबैग अनिवार्य करने की योजना बनाई थी, ताकि कार में बैठे यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाई जा सके. लेकिन अब इसे 1 साल के लिए टाल दिया गया है और इसे सभी कारों में अनिवार्य करने का भी सरकार सोच रही है।
गडकरी ने ट्वीट करते हुए बताया, ‘‘ऑटो इंडस्ट्री को ग्लोबल सप्लाई चेन में समस्या का सामना करना पड़ रहा है, इसे देखते हुए और मैक्रो इकोनॉमिक सिनेरियो पर इसके असर के मद्देनजर यात्री कारों में न्यूनतम छह एयरबैग अनिवार्य करने के प्रस्ताव को एक अक्टूबर, 2023 से लागू करने का निर्णय लिया गया है.’’ मंत्री ने आगे कहा कि मोटर व्हीकल में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की सुरक्षा उनकी लागत और वेरिएंट की परवाह किए बिना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
अक्टूबर 2022 से प्रभावी होने वाला था नियम
बता दें कि सड़कों पर गाड़ियों को अधिक सुरक्षित करने के लिए रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री यह नियम लागू करने की तैयारी में हैं मंत्रालय ने कहा था कि मुताबिक जिन गाड़ियों में 8 यात्री बैठ सकते हैं, उनमें कम से कम 6 एयरबैग उपलब्ध कराना अनिवार्य होगां मंत्रालय ने पहले कहा था कि यह नियम इस साल अक्टूबर 2022 से प्रभावी हो जाएगा. मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज ने अपने बयान में कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सेंट्रल मोटर वेहिकल्स रूल्स (सीएमवीआर), 1989 में संशोधन कर सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाने का फैसला किया गया है।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए