-9.39 करोड़ रुपये की लागत से पूर्वी दिल्ली की 12 सड़कों का होगा नवीकरण
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को पूर्वी दिल्ली की सड़कों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों के विकास के दौरान लोगों की आवाजाही में किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सरकार ने 9.39 करोड़ का बजट निर्धारित किया है।
उपमुख्यमंत्री ने पूर्वी दिल्ली के 12 सड़कों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्यों के लिए 9.39 करोड़ रुपये लागत के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण से न केवल यातायात की आवाजाही बेहतर होगी, बल्कि, लोगों का समय बचेगा और ये प्रदूषण रोकने में भी मदद मिलेगी। साथ ही उन्होने हिदायत दी कि काम ऐसे कराया जाए ताकि लोगों को किसी तरह की समस्या से ना जूझना पड़े। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को सुरक्षित, सुगम और सुंदर सड़क मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा विजन अपने नागरिकों को विश्व स्तरीय सड़कें उपलब्ध करवाकर यात्रा का बेहतर अनुभव देना है।
इन सड़कों का होगा जीर्णोद्धार
सद्भावना मार्ग (रोड नंबर-111)
क्लब एवेन्यू मार्ग (रोड नंबर 112)
सहकारिता मार्ग (रोड नंबर 113)
आंबेडकर मार्ग
सुभाष मार्केट रोड
त्रिलोकपुरी ब्लॉक नंबर 1 से 11
खुदी राम बोस मार्ग
एनएच-24 गाजीपुर से कोंडली ब्रिज
समीर भान मार्ग
गाजीपुर डेयरी फार्म में लाइव स्टॉक मार्केट से गली नंबर 7 ब्लॉक-सी तक की सड़क
भगवान महावीर स्वामी मार्ग
वसुंधरा एन्क्लेव में हाई-एंड अपार्टमेंट से सूचना अपार्टमेंट तक की सड़क


More Stories
तेज पेट्रोलिंग और त्वरित कार्रवाई से कश्मीरी गेट पुलिस ने शातिर लुटेरा दबोचा
जलवायु परिवर्तन का असर पूरे विश्व पर है, मौसम का चक्र बदल चुका है
नजफगढ़ में संतों का भव्य समागम, सनातन किन्नर अखाड़ा ने नववर्ष पर किया गुरु पर्व का आयोजन
इंडिया हैबिटेट सेंटर में आरजेएस पॉजिटिव मीडिया का विजन 2026 प्रस्तुत
26 किलोमीटर की अनुशासित दौड़ के साथ BRG ने किया 2026 का जोशीला आगाज
कश्मीरी गेट में लुटेरा रंगेहाथ गिरफ्तार, सतर्क पुलिस गश्त से बड़ा खुलासा