-पुलिस ने नीरज बवाना गिरोह के दो शार्प शूटर बदमाशों को अवैध असलाह के साथ किया गिरफ्तार
-पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पांच ऑटोमेटिक पिस्टल सहित 11 हथियार बरामद, सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम ने किया बदमाशों को काबू
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/सिद्धार्थ राव/-झज्जर सहित हरियाणा के दूसरे क्षेत्रों में हत्या की अनेक वारदातों को अंजाम देने वाले नीरज बवानिया आपराधिक गिरोह के दो शार्प शूटरों को झज्जर पुलिस की सीआईए टू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करके गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। पकड़े गए बदमाशों से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किये गये है। पकड़े गए बदमाशों से प्रारंभिक पूछताछ में हत्या सहित संगीन किस्म की अनेक अपराधिक वारदातों के संबंध में खुलासा हुआ है। नीरज बवाना अपराधिक गिरोह के पकड़े गए दोनों आरोपियों से झज्जर जिला में अलग-अलग स्थानों पर हुई हत्या की चार अपराधिक वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस अभी भी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
शनिवार को लघु सचिवालय बहादुरगढ़ में स्थित पुलिस अधीक्षक कैंप कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री राजेश दुग्गल ने गिरफ्त में आए आरोपियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। प्रेस वार्ता के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री विक्रांत भूषण , सहायक पुलिस अधीक्षक बादली श्री अमित यशवर्धन व डीएसपी बहादुरगढ़ पवन कुमार मौजूद रहे।
एसपी श्री दुग्गल ने बताया कि निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में गठित अपराध जांच शाखा द्वितीय बहादुरगढ़ की टीम ने नीरज बवाना अपराधिक गिरोह के दो शार्प शूटर बदमाशो को गिरफ्तार किया है। सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उपनिरीक्षक अमित कुमार, मुख्य सिपाही नीरज कुमार, बलराज सिंह, राकेश कुमार व अन्य की टीम बहादुरगढ़ क्षेत्र में तैनात थी। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार दो युवकों को काबू किया। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से मौका पर भारी मात्रा में नाजायज असलाह बरामद हुआ। गिरफ्त में आए बदमाशों की पूछताछ में पहचान मनजीत उर्फ चीता पुत्र सुखबीर निवासी गांव बालन्द जिला रोहतक तथा दीपक उर्फ सोनू उर्फ दादा पुत्र श्री कृष्ण निवासी गांव मुडलाना जिला सोनीपत हाल न्यू जनता कॉलोनी रोहतक के तौर पर की गई है। गिरफ्त में आए आरोपियों के कब्जे से मौका पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी सहित 11 अवैध हथियार बरामद हुए। जिनमें 05 ऑटोमेटिक पिस्टल, 04 देसी कट्टे, एक पाइप गन, एक कार्बाइन तथा 210 जिंदा कारतुस बरामद हुए हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाशों से प्रारंभिक पूछताछ में हत्या, हत्या का प्रयास, लूटपाट इत्यादि जघन्य किस्म की अनेक आपराधिक वारदातों के संबंध में खुलासा हुआ। पकड़े गए दोनों बदमाश नीरज बवाना गैंग से संबंध रखते हैं। उपरोक्त दोनों बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नवीन उर्फ बाली निवासी सुलतानपुर दिल्ली के कहने पर हत्या की अनेक वारदातों को अंजाम दिया है। दोनों शार्प शूटर बदमाशों ने झज्जर जिला में हत्या की चार वारदातों को अंजाम दिया। गिरफ्त में आये उपरोक्त दोनों बदमाशों से प्रारंभिक पूछताछ में जिन अपराधिक वारदातों के संबंध में खुलासा हुआ है, वह निम्न प्रकार से हैंः-
1. गिरफ्त में आए बदमाश मनजीत उर्फ चीता ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 09/01/2021 को बेरी सिटी एरिया में विजय पुत्र राधे निवासी बेरी की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिस के संबंध में थाना बेरी में मुकदमा नंबर 07 दिनांक 09 जनवरी 2021 को विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अंकित किया गया था।
2. पकड़े गए उपरोक्त दोनों बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 22-23/04/2021 को रात को गांव गुभाना से बाकरगढ़ रोड पर एक पुलिया पर विनोद पुत्र बलबीर निवासी गांव गोयला की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया गया था। उपरोक्त वारदात के संबंध में थाना बादली में मुकदमा नंबर 119 दिनांक 23 अप्रैल 2021 को अंकित किया गया था।
3. गिरफ्त में आए उपरोक्त दोनों बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 30/06/2021 को गांव आसंडा के एरिया मे स्थित एक सर्विस स्टेशन पर सुनिल उर्फ निंदु पुत्र दिवान सिंह निवासी गांव आसौदा की गोलियां मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया गया था। उपरोक्त वारदात के संबंध में थाना आसौदा में मुकदमा नंबर 239 दिनांक 30 जून 2021 को विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत दर्ज किया गया था।
4. पकड़े गए उपरोक्त दोनों बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 20/08/2021 मे सुरेन्द्र उर्फ गुल्लर पुत्र बलजीत निवासी गांव नुना माजरा की गोलियां मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। हत्या के उपरोक्त वारदात के संबंध में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत थाना सदर बहादुरगढ़ में मुकदमा नंबर 240 दिनांक 20 अगस्त 2021 दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि झज्जर जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित उपरोक्त चारो आपराधिक वारदातों के अतिरिक्त पकड़े गए उपरोक्त बदमाशों के खिलाफ अन्य अनेक अपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्त में आए बदमाश मनजीत उर्फ चीता के खिलाफ तीन अपराधिक मामले जिनमें हत्या का एक मामला थाना द्वारका दिल्ली, अवैध हथियार रखने का मामला लोधी कॉलोनी दिल्ली तथा हत्या का एक मामला शिवाजी कॉलोनी रोहतक में दर्ज है। पकड़े गए दूसरे बदमाश दीपक उर्फ सोनू के खिलाफ थाना सदर गोहाना जिला सोनीपत, थाना सिटी सोनीपत, थाना खरखोदा सोनीपत, थाना मतलोढा पानीपत तथा थाना भौपानी जिला फरीदाबाद में अलग-अलग 06 अपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्त में उपरोक्त बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को 30 जून 2021 को गांव आसंडा के एरिया में सर्विस स्टेशन पर हुई सुनील निवासी आसौदा की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए 04 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपियों से अन्य आपराधिक वारदातों तथा वारदात में शामिल अन्य दोषियों के संबंध में खुलासा होने की संभावना है।
More Stories
देहरादून में सूडान के छात्र ने किया दक्षिण अफ्रीका की युवती से रेप
प्रदूषण के चलते 5 साल कम हुई दिल्लीवालों की उम्र, रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
‘BIGG BOSS 18’ में हिना खान की धमाकेदार वापसी! कीमोथेरेपी के बाद TV पर पहली बार आएंगी नजर
पहले टेस्ट में केएल राहुल के विकेट पर मचा बवाल, ऑस्ट्रेलिया पर लगा बेइमानी का आरोप
महाराष्ट्र में रिसॉर्ट पॉलिटिक्स की सुगबुगाहट, कांग्रेस को सता रहा पार्टी में फूट का डर
150 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन देखकर भड़क गए सुनील गावस्कर; कह बड़ी बात