नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ थाना पुलिस ने एक सक्रिय स्नैचर-कम-ऑटो-लिफ्टर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी से एक चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की है। आरोपी नजफगढ़ थाने का बीसी है और चोरी, स्नेचिंग, डकैती व शस्त्र अधिनियम के 5 मामलों में पहले शामिल रहा है।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि नजफगढ़ थाने के हवलदार दीपक गोयल व सिपाही राजेन्द्र जब गश्त कर रहे थे तो उन्हे मोटरसाईकिल पर संदिग्ध हालात में एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसपर पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो वह पुलिस के जवाब नही दे पाया। पुलिस ने जब मोटरसाईकिल की जांच की तो पता चला की वह चोरी की है और निहाल विहार क्षेत्र से चुराई गई है। पुलिस ने आरोपी योगेश उर्फ जॉली पुत्र राजिंदर निवासी धर्मपुरा, नजफगढ़, नई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपी नजफगढ़ थाने का बीसी है और उस पर नजफगढ़ व मोहनगार्डन थानों में पहले से 5 आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
-आरोपी योगेश उर्फ जॉली नजफगढ़ थाने का बीसी है और स्नेचिंग, डकैती व शस्त्र अधिनियम के 5 मामलों में रहा है शामिल
-आरोपी से एक चोरी की मोटर साईकिल बरामद
More Stories
नजफगढ़ देहात के लिए अच्छी खबर – दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का विस्तार रावता मोड़ और जाफरपुर तक होगा!
स्वच्छता की अनदेखी: खुले में पेशाब करना समाज की नैतिकता पर गहरा धक्का
अचानक से बिगड़ी तबीयत, विनेश फोगाट को किया डिसक्वालीफाई
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन कड़ा विरोध दर्ज करें
टैक्स स्लैब में हुआ बड़ा बदलाव, जाने टैक्स दरें..
ई-रिक्शा महिला चालकों को शोषण से बचाएं: गीता सोनी