नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/चंडीगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब में कांग्रेस के राजनीतिक मतभेदों का फायदा उठाने के लिए लगातार पंजाब के दौरे कर रहे हैं। वहीं, मंगलवार को भी सीएम केजरीवाल चंडीगढ़ जाने वाले हैं जहां वह एक पीसी कर अपने कार्यकर्ताओं व प्रेस से रूबरू होने वाले थे और उस स्थान की आप पार्टी ने इजाजत भी ले ली थी लेकिन अब पंजाब के मुख्यमंत्री ने केजरीवाल की इस पीसी की इजाजत रोक दी है। जिस पर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि लगता है पंजाब सरकार आम आदमी पार्टी के बढ़ेत प्रभाव से घबरा गई है।
दिल्ली की दर्ज पर इस दौरे में अरविंद केजरीवाल, पंजाब चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से मुफ्त बिजली की एक बड़ी घोषणा करने वाले हैं। यह घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जानी है। आम आदमी पार्टी की तरफ से बताया जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पार्टी ने जिस जगह की बुकिंग कराई थी,। वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पंजाब सरकार ने रोक लगा दी है और इसकी इजाजत दने से मना कर दिया है।
आम आदमी पार्टी के पंजाबे प्रभारी जरनैल सिंह ने, इस सवाल उठाते हुए इसे कैप्टन अमरिंदर सिंह की घबराहट करार दिया है। इसे लेकर जारी बयान में जरनैल सिंह ने कहा है कि मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पंजाब में बिजली से जुड़े मामले पर एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी, लेकिन जहां इसका एलान किया जाना था, उस जगह पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की इजाजत नहीं दी गई है। जरनैल सिंह ने आगे कहा कि पंजाब में बिजली के बिलों का जो आतंक है, वह खत्म करके रहेंगे और यह प्रेस कॉन्फ्रेंस होकर रहेगी। सीधे तौर पर कैप्टन अमरिंदर सिंह को चुनौती देते हुए जरनैल सिंह ने कहा है कि आपकी बौखलाहट इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को इजाजत न देने से साफ नजर आ रही है, लेकिन यह प्रेस कॉन्फ्रेंस तो करके ही रहेंगेै
-मंगलवार को अपने पंजाब दौरे के दौरान चंडीगढ़ में करनी थी पीसी
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी