नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुवहाटी/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- रविवार को नई दिल्ली के लोधी गार्डन में आयोजित हेल्थ फिटनेस ट्रस्ट के 18वें संस्करण मेे बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावको ने अपना परचम फहराया है। यहां बता दें कि हेल्थ फिटनेस ट्रस्ट पिछले 17 वर्षों से 2003 में एशियन मैराथन चैंपियन डॉ सुनीता गोदारा द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाने के लिए लिया गया था।
रविवार को लोधी गार्डन में डॉ सुनीता गोदारा द्वारा 10 कि मी और 5 कि मी रन का आयोजन कराया गय। इस आयोजन में अलग अलग ग्रूपो से 50 धावको ने दौड़ में भाग लिया बाकी ने अलग अलग जगहों पर वर्चुअल रन कर इस मेे भाग लिया। इसमें बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावको ने लोधी गार्डन मेे नशों के खिलाफ दौड़ लगायी और मैडम सुनीता गोदारा की आगवायी मे संदेश देते हुए नशों का नाश करने में सहयोग की अपील की। 10 कि मी की दोड में बी० आर० जी० ग्रुप के चेतन ने ओपन वर्ग मेे तीसरा स्थान, वहीं 40 प्लस वर्ग मेे बी आर जी ग्रुप के राकेश डबास ने पहला, सुरेश राठी नेे दुसरा और 50 प्लस वर्ग मेे मुकेश दहिया ने पहला, सुदेश तोमर ने दुसरा व महिला वर्ग मेे सुरभी शर्मा ने 5 कि. मी. मेे प्रथम स्थान प्राप्त कर बहादुर गढ़ रनर्स ग्रुप और बहादुर गढ़ का नाम रोशन किया।
दीपक छिल्लर ने कहा कि नशे का सेवन करने वाला व्यक्ति मौत की तरफ धकेला जाता है। नशे के आदी व्यक्तियों का समाज में कोई सरोकार नहीं रहता। इसका नुकसान परिवार के लोगों को झेलना पड़ता है। उन्होने युवाओ से अपील करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद मेे हिस्सा लेकर युवा वर्ग नशे से बचकर एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते है।
More Stories
संसद में अडानी और सोरोस के मुद्दे पर भारी गतिरोध, विपक्ष ने किया हंगामा
बेगूसराय में डॉक्टर और कंपाउंडर की संदिग्ध मौत, शराब पीने से होने की आशंका
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई और पीसीबी के बीच गतिरोध, हाइब्रिड मॉडल पर सहमति
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, दो जवान घायल
सर्दियों में नाक बहने की समस्या और उससे राहत पाने के उपाय
सीतापुर जेल से आजम खान का संदेश: समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला