नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- उत्तमनगर में जधन्य हत्या कांड में वांछित दो अपराधियों को द्वारका स्पेशल स्टाफ ने पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस ने दो मामले भी सुलझाने का दावा किया है। आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे है। जिसके चलते पुलिस आरोपाियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है ताकि और वारदातों का खुलासा हो सके।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ टीम जिले के भगोड़े व फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए काम कर रही है। टीम लगातार खुफियां जानकारी इक्ट्ठा कर छापेमारी का काम करती है। टीम की इसी कोशिश के अब अच्छे परिणाम आने लगे हैं। शनिवार को टीम को सूचना मिली थी कि उत्तमनगर हत्याकांड के दो वांछित आरोपी होली चैक पाक्र में आ रहे है। जिस पर एसीपी आॅपरेशन विजय सिंह ने तुरंत स्पेशल स्टाफ टीम के इंचार्ज नवीन कुमार के नेतृत्व में एसआई बिजेंद्र सिंह, एएसआई जयबीर, हस कुमार, एचसी रसमुद्दीन, राज कुमार, प्रवीण, सिपाही विपिन और राज कुमार की टीम बनाई और आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये। टीम ने कार्यवाही करते हुए होली चैक पर अपना जाल बिछाया और दो आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान (1) मुस्तकिम उर्फ मिक्का उर्फ रियान पुत्र हकीमुदीन निवासी बी-19, हस्तसाल विहार, उत्तम नगर, दिल्ली तथा (2) रोहित पुत्र दिनेश कुमार निवासी हस्तसाल रोड, उत्तम नगर, दिल्ली के रूप मंे की है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पुलिस ने एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने उत्तमनगर में प्रदीप व शशि नामक युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस वारदात को आपसी रंजिश का मामला बताया था और 6 नाबालिगों को पहले ही पकड़ा जा चुका था। लेकिन रोहित व मुस्तकिन तभी से फरार चल रहे थे और कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिये थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
-आरोपियों से एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस किये बरामद, पहले भी कई आपराधिक मामलों में रहे हैं शामिल
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी