एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- गुरुग्राम के पॉश इलाके में रह रहे एक पिता और बेटी के आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। 85 साल के बुर्जुग व 59 साल की बेटी की आत्महत्या की खबर से पुलिस में मचा हड़कंप, पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें मृतकों ने आत्महत्या की वजह बताई है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है इसके बाद ही पुलिस कार्यवाही करेगी।
साइबर सिटी के पॉश सेक्टर-29 थाना क्षेत्र में बाप और बेटी द्वारा एक साथ आत्महत्या करने मामले से हड़कंप मच गया है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी के सुशांत लोक के बी 429-। के मकान में रहने वाले 85 वर्षीय रमेश गुप्ता और उनकी 59 वर्षीय बेटी मंजू बाला ने फंदे से लटक आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर पिता और बेटी के शव को कब्जे में लिया। इस दौरान पुलिस को छानबीन में मकान से सुसाइड नोट भी मिला। सुसाइड नोट में मंजू बाला ने अपनी पुत्रवधु पर शोषण करने जैसे गंभीर लगाए हैं। सुसाइड नोट में लिखा था कि उससे तंग आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार, पति की मौत के बाद मंजू बाला अपने पिता रमेश गुप्ता के साथ गुरुग्राम के सुशांत लोक के बी 429 मकान में अपने बेटे और पुत्रवधु के साथ रहने लगी थी। वहीं अब पिता और बेटी ने आत्महत्या कर ली और इसके लिए पुत्रवधु को जिम्मेदार ठहराया है। इस मामले में एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने धारा 306 यानी आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। प्रीतपाल सिंह का कहना है कि अभी जांच शुरुआत दौर में है, इसलिए किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। लेकिन जैसे ही जांच पूरी होगी इसके बाद ही आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए