
Sonia Gandhi

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को ब्लैक फंगस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि ब्लैक फंगस यानी म्यूकर मायकोसिस का कहर देश में बढ़ता जा रहा है, ऐसे में ब्लैक फंगस से निपटने के लिए पर्याप्त दवाओं व इलाज का इंतजाम पीएम मोदी करें।
सोनिया गांधी ने देश में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के मामलों में बढ़ोतरी और जरूरी दवा की कथित कमी को लेकर चिंता प्रकट करते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि इस बीमारी के मरीजों को राहत प्रदान करने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाए जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में इस बात जिक्र भी किया कि केंद्र ने राज्यों से ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने के लिए कहा है। सोनिया ने कहा, श्श्महामारी घोषित करने का मतलब यह है कि इसके उपचार के लिए जरूरी दवाओं का पर्याप्त उत्पादन और आपूर्ति सुनिश्चित करना आवश्यक है तथा मरीजों की मुफ्त देखभाल की जाए।श्श्
कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि एम्फोटेरीसिन-बी इस बीमारी के उपचार के लिए जरूरी दवा है। बहरहाल, ऐसी खबरें हैं कि बाजार में इस दवा की भारी कमी है। इसके साथ ही, यह बीमारी आयुष्मान भारत तथा कई अन्य बीमा के तहत कवर नहीं है।उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि म्यूकर मायकोसिस से प्रभावित हो रहे बड़ी संख्या में मरीजों को राहत देने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। उन्होंने म्यूकर मायकोसिस आयुष्मान भारत और अन्य स्वास्थ्य बीमा में कवर किए जाने का अनुरोध किया है।
More Stories
दो हफ्तों बाद भी ‘महावतार नरसिम्हा’ की बॉक्स ऑफिस पर धमक
जेंडर व माइग्रेशन प्रशिक्षण में गीता हुईं सम्मानित
द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन के बाहर खाने की रेहड़ी में सिलेंडर ब्लास्ट, बड़ा आग का गोला उठा
गंगोत्री हाईवे पर यातायात बहाल, बैली ब्रिज निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा
बिहार में ‘वोट चोरी’ के आरोप पर इंडिया ब्लॉक का चुनाव आयोग तक पैदल मार्च
130 शहरों में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए केंद्र सरकार के प्रयास जारी — भूपेंद्र यादव