नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने पूरी तरह से कमर कस ली है। दिल्ली सरकार तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए जहां स्पेशल टाॅस्क फोर्स बना रही है वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अधिकारियों के साथ उच्च स्तर की बैठक कर रहे है।
इस संबंध में सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘अगर कोरोना वायरस की तीसरी लहर आती है तो उससे लड़ने के लिए हमें पहले से तैयार रहना होगा। आज अधिकारियों के साथ बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये है जिन्हे जल्द लागू किया जायेगा। उन्होने कहा कि तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए विशेष कार्यबल का गठन किया जायेगा, पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं का पहले से बेहतर प्रबंधन होगा। साथ ही उन्होने कहा कि अब तक कोरोना के खिलाफ जंग में जनता ने दिल्ली सरकार का साथ दिया है। हालांकि कुछ कमियां जरूर रही लेकिन फिर भी सरकार ने जल्द उन पर नियंत्रण पा लिया। आज दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत कम हो गये हैं। यह लोगों की जीत है।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए