
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में मंगलवार को एक रेलवे के एक निर्माणाधीन पुल के एक हिस्से के ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना में सीमेंट और लोहे से बने गार्टर की चपेट में आकर चार ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर शव को निकालने की कोशिश कर रही हैं।
पुलिस ने बताया कि पुल के एक गार्टर के रात में निकलकर गिर जाने से यहां खड़े ट्रक में सो रहे गार्ड की मौत हो गई। इस संबंध में एफआइआर दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतक की पहचान राम बहादुर (50 साल) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से फतेहपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। राम बहादुर पार्किंग वाले ट्रकों में नाइट वॉचमैन का काम करता था। हादसे के समय वह ट्रक में सो रहा था। इस पुल का निर्माण 2014 से अभी तक बंद है।
आपदा प्रबंधन टीम, कैट एम्बुलेंस और एसएचओ पंजाबी बाग मौके पर हैं। इससे पहले, दिल्ली फायर सर्विसेज ने जानकारी दी थी कि पुल के ढहने से एक मजदूर के फंसे होने की आशंका है। दमकल की दो गाड़ियां राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर मौजूद हैं। अभी और कितना जानमाल का नुकसान हुआ है इसकी जानकारी के लिए पुलिस जांच कर रही है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा