नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/भोपाल/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नर्मदा नदी की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवरजा सिंह ने होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदापुरम रखने का ऐलान किया। उन्होने कहा कि इस शहर की असली पहचान उसे दी जा रही है। गौरतलब है कि यूपी की योगी सरकार की तर्ज पर अब मध्यप्रदेश में भी शहरों के नाम बदलने का चलन चल पडा हैं। लेकिन कांग्रेस ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि शहर का नाम बदलने की बजाये काम में बदलाव करते तो राज्य का भला होता। मां नर्मदा की जयंती के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज अपनी पत्नी संग शामिल हुए और मंच से उन्होंने होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम रखने की बात भी कह दी।
नर्मदा जयंती पर मुख्य रूप से प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज ने जल मंच से मां नर्मदा का अभिषेक कर पूजा अर्चना की। नर्मदा जयंती महोत्सव के दौरान मां नर्मदा की भक्ति में डूबे। सीएम शिवराज सिंह ने मंच से भजन भी गाया। अपने संबोधन में सीएम ने कहा, होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम रखने का पूरा प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। हालांकि इससे पहले बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा भी होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम रखने की मांग कर चुके हैं। ये नेताओं का कहना है कि लुटेरे हुशंगशाह के नाम से होशंगाबाद को नहीं पहचाना जाना चाहिए। मोक्ष दायिनी मां नर्मदा के नाम से नगर की पहचान होनी चाहिए।
शिवराज सिंह चैहान के इस एलान के बाद से इस मुद्दें पर राजनीति भी शुरू हो गई है। राज्य में विपक्षी पार्टी कांग्रेस शहर का नाम बदलने के प्रस्ताव का विरोध कर रही है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, होशंगाबाद का नाम बदलने से कुछ नहीं होगा, काम में बदलाव होना चाहिए।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए