नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा 85 हजार मेडिकल फिट युवाओं की नियुक्ति के ढुलमुल रवैए को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ कड़ा विरोध जताते हुए देश भर के युवा उम्मीदवार नया साल नहीं मनाएंगे।
इस संबंध में महासचिव रणबीर सिंह ने कहा कि 2018 से चली लंबी भर्ती प्रक्रिया को तीन साल कम्पलीट हो गए लेकिन नौडल एजेंसी सीआरपीएफ, स्टाफ सलेक्शन कमीशन एवं ग्रह मंत्रालय कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं। 12 नवंबर को राजघाट पर धरना प्रदर्शन से लेकर महामहिम राष्ट्रपति जी व माननीय प्रधानमंत्री जी तक ज्ञापन के माध्यम से गुहार लगाई गई। सोशल मीडिया, ट्वीटर व जिला कलेक्टर के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्रीजी को अलग अलग राज्यों से शीघ्र नियुक्ति को लेकर मेमोरेंडम भेजे गए लेकिन आज तक सरकार ने मेडिकल फिट युवाओं बाबत कोई सार्वजनिक बयान व जबाब नहीं दिया गया।
महासचिव ने गहरा रोष प्रकट करते हुए कहा कि अगर सभी मेडिकल फिट युवाओं को सुरक्षा बलों में सिपाहियों के पदों पर नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया तो तीन चैथाई अभ्यर्थी औवर-एज हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी कौन लेगा सरकार की भर्ती प्रक्रिया में लेट लतीफी को लेकर देशभर के 85 हजार मेडिकल फिट एसएससी जीडी युवाओं ने विरोध स्वरूप इस बार नया साल नहीं मनाने का फैसला लिया है।
कॉनफैडरेसन का ऐलान कि अगर केंद्रीय सरकार ने 31 जनवरी से पहले सभी मेडिकल फिट युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी करने हेतु आदेश जारी नहीं किए तो 14 फरवरी 2021 को जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी सुचना दिनांक 24 दिशंबर को केंद्रीय सरकार व शासन-प्रशासन को दे दी गई है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी