
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गाजियाबाद/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- वैशाली के मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ब्रेन हेमरेज के चलते खुद जिंदगी की जंग हारने के बाद भी 41 वर्षीय महिला रफत परवीन मौत के बाद भी 4 लोगों को जिंदगी दे गई। मृतक महिला के परिवार ने परवीन की इच्छा के अनुरूप उसके अंग जरूरतमंदों को दान कर दिये।
गौरतलब है कि 41 वर्षीय महिला रफत परवीन को पिछले हफ्ते ब्रेन हेमरेज के चलते वैशाली के मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई। डॉक्टरों की एक पूरी टीम ने उसे बचाने की भरसक कोशिश की लेकिन वे महिला को नहीं बचा सके और उसे ब्रेन डेड मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, महिला के मस्तिष्क में रक्त के थक्के के कारण बचाया नहीं जा सका। इसके बाद, मृत महिला के परिवार की सहमति के बाद, रफत परवीन के दिल, किडनी और लिवर को ऑपरेशन के जरिए बाहर निकाला गया जिसने चार मरीजों को नया जीवन दिया।
More Stories
संदीप दीक्षित ने लिया ’मां की हार का बदला’,
अगर आप-कांग्रेस मिलकर लड़ते तो अलग ही होते चुनावी समीकरण
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल की हार, प्रवेश वर्मा जीते
दिल्ली में विकास और सुशासन की जीत-पीएम मोदी
जीत के बाद नीलम पहलवान का नजफगढ़ में हुआ भव्य स्वागत
दिल्ली में चल गया मोदी का जादू, आप-दा गई