नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका जिला में बढ़ रही मोबाईल चोरी का वारदातों पर नकेल कसने के लिए जिला की साईबर सैल व थाना द्वारका साउथ ने एक मोबाईल चोरो के खिलाफ संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान से 51 चोरी के मोबाईल फोन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस का कहना है कि उन्होने मोबाईल चोरी के 51 मामले सुलझा लिये और 51 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है।
द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि मोबाईल चोरो पर नकेल कसने के लिए एसीपी आॅपरेशन विजय सिंह के निर्देशन में साइबर सैल के इंचार्ज महेन्द्रा कुमार मिश्रा व द्वारका साउथ थाना एसएचओ राकेश डडवाल के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें एसआई राजेन्द्र, एएसआई मुकेश, हवलदार औमप्रकाश, नरसी, सिपाही रवि, हेतराम व महिला सिपाही उर्मिला को जिम्मेदारी सौपी गई। टीम ने सभी थानों से मोबाईल चोरी के मामले इक्ट्ठे किये और उन पर साइबर सैल ने सर्विलांस के माध्यम से तलाश जारी की। टीम ने थानो ंसे मिली जानकारी के तहत पाया कि 3150 आइएमइआइ मिली है जो 2020 में चोरी व स्नेच किये गये मोबाईल फोनो की है। द्वारका साउथ थाना पुलिस ने साईबर सैल से मिली जानकारी के तहत दिल्ली , हरियाणा व राजस्थान के विभिन्न जगहों पर छापामारी कर 51 मोबाईल फोन बरामद किये और 51 केस हल करते हुए 51 अपराधियों को भी पकड़ा।
डीसीपी ने बताया कि सभी थानों की पुलिस इन मामलों को हल करने के लिए काम कर रही है। हालांकि अभी तक 3150 मामलों में से केवल 51 ही हल हो पाये है लेकिन पुलिस जल्द और मामलों को हल करेगी। साथ पुलिस स्नेच या लूटे गये मामलों में भी तेजी से काम कर रही है और पकड़े गये अपराधियों से पुराने मामलों के बारे में पूछताछ भी कर रही है।


More Stories
उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुबारकपुर डबास में हालात बदतर, शर्मा एन्क्लेव बना जलभराव और गंदगी का केंद्र
चांदनी चौक में शॉपिंग के दौरान वारदात, पुलिस ने दिखाई तत्परता
सीसीटीवी और स्थानीय सूचना से मिला सुराग, आरोपी गिरफ्तार
चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़ में सांसद मनोज तिवारी का भव्य स्वागत, डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को दी शुभकामनाएं
‘बी.आर.जी. जो जीता वही सिकंदर 2026’ का ताज पहनने वाला अगला सिकंदर कौन बनेगा?